बिलासपुर

CG Fraud News: महाकुंभ के नाम पर ठगी, हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी हुए शिकार

CG Fraud News: कन्फर्मेंशन के लिए कॉल किया तो कॉटेज संचालक का मोबाइल ही बंद बताया। उन्होंने यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पता चला कि इस नाम का कोई कॉटेज है ही नहीं।

बिलासपुरJan 17, 2025 / 08:01 am

Love Sonkar

CG Fraud News

CG Fraud News: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को भी साइबर ठगों ने शिकार का जरिया बना लिया है। कॉटेज बुकिंग के नाम पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल भी इनके झांसे में आ गए।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: बड़ी खुशखबरी! प्रयागराज महाकुंभ में इस राज्य के भक्तों के लिए रुकना-खाना फ्री, जानें क्या है CM का प्लान

चकरभाठा पुलिस के मुताबिक, महाकुंभ में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल सुनील काले और डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय पांडेय ने प्रयागराज में जाने का प्लान बनाया और वहां एक कॉटेज सर्च किया। सुविधाओं के आधार पर इसमें कमरा बुक किया, इसके लिए 69 हजार रुपए ऑनलाइन सेंड भी कर दिए। जब कन्फर्मेंशन के लिए कॉल किया तो कॉटेज संचालक का मोबाइल ही बंद बताया। उन्होंने यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पता चला कि इस नाम का कोई कॉटेज है ही नहीं। ठगी का अहसास होने पर पीडि़त ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी चकरभाठा ओमप्रकाश कुर्रे प्राथमिक जांच में यह मामला सुनियोजित साइबर अपराध का लग रहा है। आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Bilaspur / CG Fraud News: महाकुंभ के नाम पर ठगी, हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी हुए शिकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.