वन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक जगहों पर सैर सपाट कराने की तैयारी कर रहा है। जिप्सी के परिचालन की जिम्मेदारी विभाग ने स्वसहायता समूहों को देने का निर्णय लिया है। जिप्सी में एक गाइड भी रहेगा जो पर्यटकों को संबंधित जगहों की विशेषताओं के बारे में बताएगा।
सीवरेज नेटवर्क सफाई के लिए 61 लाख की मशीन खरीदी का प्रस्ताव पास, 85 तालाबों में होगा मठली पालन
विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शहर से 50 किमी की दूरी में चारों ओर पिकनिक स्पॉट हैं, जहां छुट्टी के दिन भीड़ रहती है। विभाग की यह योजना ऐसे ही पर्यटकों को लाभ पहुंचाएगा। अभी केवल अचानकमार टाइगर रिजर्व में जिप्सी की सुविधा थी।
घोंघा जलाशय – 34 किमी
कोपरा जलाशय – 10 किमी
सीपत – 18 किमी
नेचर कैंप -50 किमी
शहर से लगे पिकनिक स्पॉट में घुमाने के लिए वन विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत तीन जिप्सी खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसी जिप्सी से सभी जगहों की सैर कराई जाएगी। दिसंबर तक सुविधा शुरू करने की तैयारी है।
-सुनील बच्चन, उप वनमंडलाधिकारी, बिलासपुर वनमंडल
ये भी पढ़ें: साक्षरता पर जोर,10 हजार के लक्ष्य में साढ़े सात हजार महिलाएं