scriptकिराना दुकान की आड़ में करता था नशे का व्यापार, 2 किलो से अधिक गांजा बरामद | Drug trader arrested in guise of a grocery store | Patrika News
बिलासपुर

किराना दुकान की आड़ में करता था नशे का व्यापार, 2 किलो से अधिक गांजा बरामद

पुलिस के अनुसार पंधी निवासी पंधी में नरेंद्र कुमार पिता देवन प्रसाद किराना दुकान की आड़ में गांजा पुडिय़ा बेचने का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना के आधार पर सीपत पुलिस ने किराना दुकान में दबिश दी। दुकान में बेचने के लिए बनाई गई ३२ पुडिय़ा गुटखे में छिपा कर रखा हुआ मिला।

बिलासपुरOct 27, 2020 / 03:01 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. किराना दुकान की आड़ में गांजा का अवैध करोबार चलाने वाले दुकानदार को सीपत पुलिस ने 20 एनडीपीएस की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 350 ग्राम गांजा कुल कीमती 12 हजार बरामद किया है। आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार पंधी निवासी पंधी में नरेंद्र कुमार पिता देवन प्रसाद किराना दुकान की आड़ में गांजा पुडिय़ा बेचने का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना के आधार पर सीपत पुलिस ने किराना दुकान में दबिश दी। दुकान में बेचने के लिए बनाई गई ३२ पुडिय़ा गुटखे में छिपा कर रखा हुआ मिला।

सैफ ने शाहरुख़ से कहा- मेरी बीवी पर रखते ही बुरी नजर और कर दिया चाक़ू से हमला, गिरफ्तार

पुलिस ने तलाश ली एक पेटी में जिसमें साड़ी रखी हुई थी उसमें एक पैकेट जिसमें गांजा रखा हुआ था जब्त किया गया। पूछताछ में नरेन्द्र ने गांजा बेचना स्वीकर किया। पुलिस ने बरामद गांजे का तौल कराया तो गांजा 2 किलो 380 ग्राम निकला। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत लगभग 12 हजार रुपए है। गांजा के अवैध बिक्री के आरोपी ने पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / किराना दुकान की आड़ में करता था नशे का व्यापार, 2 किलो से अधिक गांजा बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो