यह भी पढ़ें: दो युवकों ने प्यार के बाद की समलैंगिक शादी, अब एक ने लगाया दूसरे पर दुष्कर्म का आरोप
सुबह 5 से सवा 5 बजे के बीच डीजल व पेट्रोल बेचकर लॉकर में रखे 4 लाख किसी ने पार कर दिया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पहला सुराग मिला जब पुलिस से स्निफर डॉग रोजी अपने ट्रेनर राम मिलन के साथ पेट्रोल पंप पहुंची व सूंघ कर सीधे मैनेजर अभिषेक शर्मा के घर घुस गई व उसका हाथ पकड़ कर उसके वारदात में शामिल होने का संकेत दे दिया था।यह भी पढ़ें: घरवालों ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दे दी जान
महमंद किशोरी बलात्कार हत्या कांड में डॉग की रही अहम भूमिका
डॉग रोजी ने पूर्व में बहुचर्चित महमंद में हुई अंधे कत्ल व बलात्कार की गुत्थी को सुझाने में तोरवा पुलिस की काफी मदद की थी। रोजी ने घटना स्थल पर ही एक आरोपी का हाथ पकड़ लिया था व उसके घर तक पहुंच गई थी।