scriptसावधान: रेलवे में नौकरी लगाने के लिए धोखाधड़ी करने वालों के झांसे में न आएं बेरोजगार | Do not fall for fake jobs in railway | Patrika News
बिलासपुर

सावधान: रेलवे में नौकरी लगाने के लिए धोखाधड़ी करने वालों के झांसे में न आएं बेरोजगार

रेल अफसरों ने युवाओं को किया सचेत

बिलासपुरAug 27, 2018 / 04:54 pm

Amil Shrivas

Railway

सावधान: रेलवे में नौकरी लगाने के लिए धोखाधड़ी करने वालों के झांसे में न आएं बेरोजगार

लोको पायलट के 64 हजार पदों के लिए रेलवे ले रहा परीक्षा
आरपीएफ और रेल अधिकारी परीक्षा पर रख रहे नजर

बिलासपुर. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद रेलवे ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि वे किसी के झांसे में न आएं। रेलवे में जो भी भर्ती होती है, वह रेलवे बोर्ड के नियम और पात्रता के आधार पर होती है। रेलवे ने किसी भी एजेंट, कोचिंग सेंटर या किसी संस्थान को इसके लिए नामित नहीं किया है।
रेलवे में इन दिनों सहायक लोको पायलटों के 64 हजार पद और विभिन्न श्रेणियों के लिए तकनीशियनों के रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड(आरआरबी) द्वारा आयोजित की गई है। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ में 1120 सबइंस्पेक्टर और १८६१९ कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह भर्ती आरपीएफ महानिदेशक की निगरानी में की जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / सावधान: रेलवे में नौकरी लगाने के लिए धोखाधड़ी करने वालों के झांसे में न आएं बेरोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो