अहिरवार समाज समेत क्षेत्रीय नागरिक पुन: उसी भवन में स्कूल संचालित करने के लिए कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। अब भवन खाली कराने आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। संत रविदास नगर कुम्हारपारा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय 6 दशक से संचालित रहा। जर्जर भवन को पुणे के एक स्कूल की तर्ज में लैब, कम्प्यूटर समेत आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा से लिया गया।
लेकिन तीन वर्ष गुजरने के बाद भी इस स्कूल भवन का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। स्कूल भवन के कुछ हिस्से का मरम्मत करके नगर निगम ने वार्ड कार्यालय शुरू कर दिया है। इस स्कूल के बच्चों को शनिचरी बाजार के स्कूल में स्थानांतरित किया गया है। पिछले तीन वर्ष से छोटे-छोटे बच्चे व्यस्ततम मुख्य मार्ग से होकर स्कूल जाते हैं, जिससे अभिभावकों में दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है।
स्कूल शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन
मोहल्ले के नागरिकों और प्रांतीय अहिरवार समाज लगातार स्कूल को पुन: पुराने भवन में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा अपना कब्जा नहीं हटाने व स्कूल को शिफ्ट नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला शिक्षा अधिकारी एके भार्गव ने नगर निगम आयुक्त को कुम्हारपारा का स्कूल भवन पुन: विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को वापस करने पत्र पे्रषित किया है।