Chhattisgarh Rains: जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्यप्रदेश होते हुए पश्चिमी विदर्भ तक (Chhattisgarh Rains) औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक स्थित है। आगामी 24 घंटे में जिले के कुछ स्थानों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।Chhattisgarh Rains: 31 मई को मानसून देगा दस्तक
केरल में 31 मई को मानसून के दस्तक देने के पूर्वानुमान के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी मानसून (Chhattisgarh Monsoon) की शुरुआत हो जाएगी। वहीं मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार मानसून 13 जून को बस्तर से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा।पारा 40 के पार, दोपहर में सड़कें सूनी
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को बढ़ कर 40.4 डिग्री हो गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस था जो बढ़ कर 28. 8 डिग्री दर्ज (Weather Update) किया गया। इस तरह शुक्रवार के मुकाबले दोनों तापमान में 1-1 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।ये सावधानी जरूरी
> दोपहर धूप में निकलने से बचें> निकलना ही पड़े तो शरीर को ढक कर धूप वाला चश्मा लगाकर
> दिन भर में कम से कम 5 से 7 लीटर पानी पीएं
> हल्का भोजन कर, खाने में फल व सलाद का ज्यादा उपयोग करें
> सीधे न तो धूप में जाएं और न ही एसी-कूलर के सामने। यदि काम पर जाना है तो एसी-कूलर से हटकर 10-15 मिनट सामान्य टेप्रेचर में रहें । धूप से वापस आने पर पहले खुद का टेप्रेचर सामान्य कर लें फिर एसी-कूलर चालू करें।