monsoon Forecast : रविवार को सुबह की शुरुआत के साथ आकाश मेघमय रहा। अरब सागर से लगातार प्रदेश के निचले स्तर पर पहुंच रही नमी युक्त हवाओं के कारण आकाश में बादल छाए । 9weather alert) दिन में धूप छांव का दौर चला। इस दौरान उमस भी बढ़ गई। सोमवार को सुबह के समय आकाश मेघमय रहने के साथ रिमझिम हल्की बूंदाबांदी हुुई। फिरआकाश साफ हो गया। (cg waether news) इसके बाद दोपहर में धूपछांव का दौर चला।फिर से आकाश मेघमय हो गया।
heavy rain Alert : हुआ,लेकिन सुबह की तहर दोपहर में भी शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इस बीच एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हुई। (rain alert) सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश होने की संभावना Weather News : मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उत्तरपूर्व राजस्थान निम्न दाब के केन्द्र के रूप में लखनउ पटना बालुघाट होते हुए मणिपुर तक फैली है। (weather update) इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। (cg weather news) प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात होने और रात्रि में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।