scriptYear Ender 2024: बिलासपुर को मिला मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग समेत ये 5 बड़ी सौगातें.. | Year Ender 2024: Bilaspur gets these 5 big gifts including mini stadium | Patrika News
बिलासपुर

Year Ender 2024: बिलासपुर को मिला मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग समेत ये 5 बड़ी सौगातें..

Year Ender 2024: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2024 में बिलासपुर में अरपा नदी के पचरीघाट में हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण कराया गया।

बिलासपुरDec 27, 2024 / 02:12 pm

Shradha Jaiswal

cg news
Year Ender 2024: इस वर्ष शहर में कई विकास कार्यों की सौगात मिली। इससे शहर वासियों को फायदा पहुंचा। बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने हैप्पी स्ट्रीट, कोतवाली में मल्टी लेवल पार्किंग व रपटा के पास नया चिल्हर फल मार्केट बनाया गया है। इसके साथ ही खेलकूद को प्रोत्साहन दिए जाने स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, मिनी स्टेडियम जैसी सुविधाएं शहरवासियों को उपलब्ध कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

12.03.24

Year Ender 2024: ₹8 करोड़ 5 लाख खर्च

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2024 में बिलासपुर में अरपा नदी के पचरीघाट में हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण कराया गया। इसके निर्माण में 8 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए गए हैं, जिससे शहरवासियों को क्वालिटी टाइम बिताने की सुविधा मिली। इसमें साइकिल ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, किड्स प्ले जोन, स्काई वाकर, व्यायाम उपकरण, वाटर फाउंटेन, बैठने के लिए बैंच आदि उपलब्ध हैं।
cg news
23.11.24

कोतवाली में मल्टीलेवल पार्किंग

कोतवाली थाना परिसर में 29 करोड़ 76 लाख की लागत से साढ़े 3 एकड़ में तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई गई है। 2024 में बनी इस पार्किंग में सभी लोर पर 192 कार और 325 बाइक पार्क की जा सकती हैं। ग्राउंड लोर को कॅमर्शियल कांप्लेक्स के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें 46 दुकानें बनाई गई हैं।
cg news
23.11.24

स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स की सौगात

स्पोर्ट को लेकर भी 2024 में कई काम हुए हैं। बिलासपुर के संजय तरण पुष्कर परिसर में 14 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से तीन मंजिला स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स बनाया गया है। बेसमेंट में पार्किंग, ग्राउंड लोर पर रिसेप्शन और रेस्टोरेंट होगा। प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स की सुविधाएं मिलेंगी। द्वितीय तल पर मल्टीपरपज हॉल, योगा और मैट गेम की सुविधा होगी, जबकि तीसरे तल में मनोरंजन की सुविधाएं रहेंगी।
cg news
23.11.24

खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम

मल्टीपरपज स्कूल के मैदान को संवारकर 21 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम तैयार किया गया है। इसमें 14115 वर्ग मीटर का क्रिकेट मैदान, इनडोर गेस के लिए दो भवन, आधुनिक जिम, ट्रेनिंग हॉल, वीआईपी गैलरी, पेंट्री, और हॉस्टल की सुविधा है। लड लाइटिंग और दो लॉन टेनिस कोर्ट भी बनाए गए हैं। यह मिनी स्टेडियम में दिन-रात के मैच खेले जा सकते हैं।
cg news
18.12.24

फल दुकानदारों को स्थायी ठिकाना

शहर की सड़कों पर ठेला लगाकर फल बेचने वालों को भी 2024 में सौगात मिली है। शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने नगर निगम ने रपटा के पास नया चिल्हर फल मार्केट बनाया है, जहां 112 व्यापारियों के लिए जगह है। आज 80 व्यापारियों को स्थान आवंटित किया गया। नए मार्केट में शेड, पानी, बिजली, पार्किंग की सुविधा है।
cg news

Hindi News / Bilaspur / Year Ender 2024: बिलासपुर को मिला मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग समेत ये 5 बड़ी सौगातें..

ट्रेंडिंग वीडियो