मौसम विभाग ने तापमान में (Weather Update) बढ़ोतरी का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को सुबह की शुरूआत धूप खिलने के साथ हुई । दिनभर धूप खिलने के कारण अचानक उमस और गर्मी बढ़ गई।
इससे पहले दो दिनों तक मौसम में बदलाव के साथ हल्की बारिश होने के कारण तापमान में कमी आई थी, लेकिन शुक्रवार को सुबह से खिली धूप के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को शहर समेत आसपास के क्षेत्र में धूप और उमस से बचने के लिए लोग पेड़ के नीचे छांव की तलाश करते रहे। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.2 और (Weather Alert) न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान.. रायपुर 30.9, बिलासपुर 32.2, पेण्ड्रा 29.9, अंबिकापुर 28.8, जगदलपुर 26.6, दुर्ग 31.6, राजनांदगांव 32.0 ।
कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना cg weather alert मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है। प्रदेश में 26 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा होने , गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने , वज्रपात भी होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है।
cg weather update tomorrow, Cg weather update live, Cg weather update hourly, Cg weather update for next 15 days, Cg weather update 15 days, Cg weather update 14 days, Cg weather update 10 days, weather in chhattisgarh 10 days