पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जेके अग्रवाल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लगातार चोरी हो रही है। अब तक लगभग 7 लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका है।
इस पर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता ने तुरंत पुलिस टीम गठित करने कहा गया। इस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश चल ही रही थी कि इसी बीच आरोपी वीरेन्द्र चौहान, पवन साहू व रोहित तिवारी को गौरव पथ से चोरी करते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने जांच की जा रही चोरी के साथ ही शहर में कई अन्य स्थानों में भी चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने उसने चुराए गए सामान में बिजली के केबल, गाड़ियों के चक्के, टायर पार्ट्स, लोहे की पाइप, एसी के पाइप, बिजली के तार समेत अन्य सामान जब्त किए। ये सामान विभिन्न कबाड़ियों और दुकानदारों को बेचे गए थे। आरोपियों से एक पुरानी कार भी जब्त की गई, जिसे वे चारी करने के दौरान इस्तेमाल करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
पवन साहू 18 वर्ष, निवासी चिंगराजपारा, वीरेंद्र चौहान 30 वर्ष, निवासी तिफरा, रोहित तिवारी 22 वर्ष, निवासी चांटीडीह रामायण चौक, खरीदार लक्ष्मण वर्मा 52 वर्ष निवासी लोधीपारा, अंकित अग्रवाल 32 वर्ष निवासी मंगला चौक, सुरेश कोसले 29 वर्ष निवासी अमेरी (कबाड़ी), रेशमा कुर्रे 21 वर्ष निवासी मिनीबस्ती (कबाड़ी)।
इनाम की घोषणा
एसपी रजनेश सिंह ने सिविल लाइन थाना टीम की मेहनत और चोरी का सामान जब्त करने की सराहना करते हुए उन्हें इनाम देने की घोषणा की है।