CG Road Accident: दुर्घटना..
इस हादसे के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया और परिवार के सदस्य घायल हो गए। घर में उस समय रामबहादुर तेकाम सहित उनकी पत्नी समेत कुंवर, बेटी ज्योति, लडका अनिश टेकाम, दामाद भागवत सलाम, 4 साल की नातिन सौम्या सो रहे थे। ट्रेलर के जोरदार टक्कर के बाद मलबा गिरने से लोग दब गए थे।
जिसमें सौम्या की मौत हो गई और तीन घायल हो गए, जिन्हें 112 वाहन से सीएचसी रतनपुर में प्राथमिक उपचार करने पर बिलासपुर रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज की और ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चक्काजाम कर मुआवजे की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने बगदेवा टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया। इसके चलते वाहनों की कतार लग गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि लोगों ने पहले 2 लाख का मुआवजा और घर बनवाकर देने की मांग की। इसके बाद 50 लाख रुपए मुआवजा के रूप में मांगने लगे। उन्हें समझाइश देकर मामला शांत कराया गया और चक्काजाम खत्म कराया गया।