केस-1
CG Murder: तखतपुर में जहां एक शादीशुदा आशिक को अपनी माशूका का दूसरे युवक के साथ घूमना रास नहीं आया और उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के ग्राम ठकुरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर (40) का गांव की एक महिला लता सोनकर (35) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाहित होने के बाद भी वह अपनी प्रेमिका लता को भगाकर तखतपुर ले आया था। जहां वार्ड नंबर 3 टिकरीपारा के शीतला मंदिर के पास गुल्लू ठाकुर के मकान में रहने लगा।
CG Murder: एक बच्चे का पिता है आरोपी
इसी बीच नरेंद्र ने लता को एक युवक के साथ घूमते देखा, तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। उसे कड़ी हिदायत दी कि फिर ऐसा नहीं होना चाहिए। शनिवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आक्रोशित नरेंद्र ने लता की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने गांव भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। नरेंद्र सोनकर शादीशुदा होने के साथ-साथ एक बच्चे का पिता भी हैं। पत्नी और बच्चे ठकुरीकापा के उसके घर में रहते हैं।
केस-2
दूसरी घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेवारी की है। जहां 30 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नेवारी निवासी शिवराज सिंह ठाकुर (30) शुक्रवार शाम घूमने जाने की बात कह कर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने शिवराज की तलाश शुरू की, लेकिन रात भर उसका पता नहीं चला। शनिवार सुबह ग्राम बकरकुदा के ग्रामीणों ने शिवराज की अधजली लाश सरसेनी-मटिया मार्ग में नहर के किनारे देखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने प्रारम्भिक जांच में पाया कि शिवराज की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने सड़क किनारे लाकर छोड़ा गया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
केस-3
तीसरा मामला सीपत क्षेत्र के ग्राम मटियारी का है। शुक्रवार शाम 6 बजे घर पर पति-पत्नी एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति रामफल उर्फ नाना शिकारी (36) ने पत्नी मुमताज शिकारी पर टंगिया से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को अलग-अलग टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगाकर फरार हो गया। इधर डरी सहमी उनकी 6 वर्षीय बेटी ने इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना सीपत पुलिस दी। पुलिस बेटी के कथन के आधार पर पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एक माह पहले से चल रहा था विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। पति की मारपीट से बचने के जिउ मुमताज पड़ोसियों के घरों में छिपकर अपनी जान बचाती थी। दोनों के एक 15 वर्षीय पुत्र और 6 वर्षीय पुत्री है।