CG Malaria Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप, 2 सगे भाइयों की मौत…इधर डायरिया के 5 मरीज मिले
Chhattisgarh Malaria Case: बिलासपुर में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। 5 दिन पहले तेज बुखार आने के बाद दोनों को टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था।
Malaria Case 2024: बिलासपुर जिले में डायरिया के बाद अब मलेरिया का प्रकोप बढऩे लगा है। बुधवार को कोटा के टेंगनमाड़ा के ग्राम करवा में मलेरिया पीड़ित एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि पांच मरीजों का सिम्स में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टेंगनमाड़ा क्षेत्र के ग्राम करवा निवासी सैय्यद जब्बार अली के दो पुत्रों नावेद अली 13 वर्ष व जावेद अली 15 वर्ष को कई दिन से तेज बुखार आ रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों का इलाज गांव का एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था। बुधवार को छोटे बेटे नावेद की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने तत्काल बड़े बेटे जावेद को कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने निकले। अस्पताल पहुंचे, इससे पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। बहरहाल दोनों शवों को पीएम के लिए कोटा स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।
कोटा व बेलगहना क्षेत्र के 5 मलेरिया पीड़ितों को भी सिम्स में भर्ती कराया गया है। इसमें कुरदर बेलगहना निवासी शिवम पिता अमर सिंह सौता 8 वर्ष, कुरदर बेलगहना निवासी तीजन सौता पिता मनहर सौता 9 वर्ष, करहीकछार निवासी हितेश यादव पिता रामायण यादव 33 वर्ष, टाटीधार निवासी मालती बैगा पति इंद्र बैगा 32 वर्ष, छुइया कुरदुर पंडरीपानी निवासी मनीता कुमारी बैगा पति प्रेम कुमार बैगा 18 वर्ष शामिल हैं। इसमें शिवम की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Diarrhea Case In Bilaspur: डायरिया के 5 मरीज मिले
रतनपुर क्षेत्र में अभी भी डायरिया का प्रकोप थमा नहीं है। इसी क्षेत्र से लगे खूंटाघाट के आसपास गांवों में 5 से ज्यादा डायरिया पीड़ित नए मरीज मिले हैं। स्थानीय अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। जबकि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 17 मरीज भर्ती हैं। उन्हें बुखार था। दोनों बच्चों की मौत मलेरिया से ही हुई है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी।
Hindi News / Bilaspur / CG Malaria Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप, 2 सगे भाइयों की मौत…इधर डायरिया के 5 मरीज मिले