बंद कमरे में देवर-भाभी बनाते थे अवैध संबंध, फिर दूसरे लड़के के साथ इश्क लड़ाते दिखी गर्लफ्रेंड… हो गया कांड
CG Love Affair: अवैध संबंध का दलदल ऐसा होता है जो इसमें जब कोई एक बार फंस जाता है तो निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है..
CG Love Affair: प्रेमिका द्वारा प्रेमी को भविष्य में संबंध नही रखने और दोबारा उसके पास नही आने की बात कहने पर प्रेमी इतना नाराज हुआ कि तुम मेरी नही हो सकती तो किसी और की होने नही दूंगा कहकर प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरीपारा निवासी गीता सिंह ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि टिकरीपारा वार्ड 3 में उसने अपना घर पिछले 3 सालों से मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम ठकुरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर उर्फ बौना पिता स्व तिरजुगी सोनकर उम्र 43 वर्ष निवासी ठकुरीकापा को किराए में दिया हुआ था। उसके साथ रेजा का काम करने वाली गांव के ही लता सोनकर के साथ प्रेम संबंध था।
यह है घटनाक्रम
जिस घर को नरेंद्र सोनकर किराए में लिया हुआ था, वहां पर लता सोनकर के साथ आता जाता था। मकान में जब वह नही रहता था और काम करने जाता था तब बगल में स्थित किराना दुकान में ललित ठाकुर के यहां चाबी को छोड़ देता था। 11 अक्टूबर को नरेंद्र सोनकर सुबह 10 बजे अपने कमरे (CG Love Affair)में प्रार्थी से मिला था और उसने बताया कि एक दिन पहले लता सोनकर से उसका विवाद हो गया और लता सोनकर ने अपना मोबाइल तोड़ दिया है।
शाम 4 बजे दोपहिया वाहन से मण्डी चौक के पास जब वह जा रहा था। तब लता सोनकर को टिकरीपारा तरफ जाते देखा था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि शाम 8 बजे गुड्डू ठाकुर और विक्रम ठाकुर के साथ जब वह टिकरीपारा तरफ जा रहा था तब देखा कि नरेंद्र सोनकर के मकान के अंदर की लाइट जल रही थी और अंदर में झांकने से कोई नही दिख रहा था। तब ललित ठाकुर के यहां दुकान में रखी चाबी को लेकर लाइट बंद करने के लिए ताला खोलकर जैसे ही अंदर गया तो देखा कि अंदर पलंग पर लता सोनकर का शव पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
CG Love Affair: दूसरे व्यक्ति से मिलने के कारण महिला से था नाराज
पूछताछ में नरेंद्र सोनकर ने पुलिस को बताया कि वह लता से बहुत प्यार करता था इस बीच वह दूसरे किसी व्यक्ति से बातचीत करती थी और मिलती थी। इस बात को लेकर वह नाराज था और 10 अक्टूबर को उसके साथ उसका विवाद हुआ था जिस पर उसने कहा कि वह भविष्य में उसके साथ संबंध नही रखना चाहती उससे अब दोबारा नही मिलेगी। इस बात से नाराज होकर उसने अपनी प्रेमिका लता सोनकर जिस स्कार्फ को पहनी थी उसी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने बताया- करना चाहता था आत्महत्या
आरोपी नरेन्द्र ने बताया कि लता सोनकर की हत्या करने के बाद वह आत्महत्या करने की सोच रहा था। यह सोचकर ताला लगाकर कर किराए के मकान से निकल गया था। मरने से पहले अपने परिजनों और दोस्तों से एक बार मिलने की बात सोचकर वह मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम ठकुरीकापा गया। तभी ग्राम ठकुरीकापा में पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।
CG Love Affair: आपस में था देवर-भाभी का रिश्ता
नरेंद्र सोनकर और लता सोनकर के बीच आपस में प्रेम होने के कारण वे गांव में इसलिए साथ नहीं रह पाते थे, क्योंकि लता और नरेंद्र आपस में देवर भाभी का रिश्ता था। लता सोनकर रोजी-मजदूरी करती थी और नरेंद्र सोनकर जिस मकान को किराए में लेकर रखा था, वहां वह दोनों आपस में मिलते थे।
Hindi News / Bilaspur / बंद कमरे में देवर-भाभी बनाते थे अवैध संबंध, फिर दूसरे लड़के के साथ इश्क लड़ाते दिखी गर्लफ्रेंड… हो गया कांड