scriptमतदान तिहार… मतदान करने वालों को अस्पताल की फीस में मिलेगी छूट, यहां लिया गया बड़ा फैसला | CG Lok Sabha chunav 2024: Those who vote will get exemption in hospital fees in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

मतदान तिहार… मतदान करने वालों को अस्पताल की फीस में मिलेगी छूट, यहां लिया गया बड़ा फैसला

CG Lok Sabha Chunav 2024: इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने स्वीप अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए इस आशय का निर्णय लिया है

बिलासपुरMay 02, 2024 / 12:05 pm

चंदू निर्मलकर

CG Lok Sabha Chunav 2024: मतदान करने वालों को इलाज शुल्क (ओपीडी) में आधी छूट दी जाएगी। मतदान के दूसरे दिन 8 मई को यह छूट मिलेगी। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने स्वीप अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए इस आशय का निर्णय लिया है।
CG Lok Sabha Chunav 2024: एक सौ से ज्यादा संघ के सदस्यों ने अपने अस्पतालों में छूट देने पर सहमति जताई है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात कर इस निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने इस आशय का कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। कलेक्टर ने आईएमए के इस निर्णय की सराहना करते हुए ओपीडी शुल्क में आधी छूट के लिए तारीफ की।
उन्होंने कहा कि इससे लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे- विशेषकर शहरी इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। लाभ पाने के लिए उन्हें अमिट स्याही लगे उंगली और सेल्फी युक्त फोटो दिखाना होगा। इस अवसर पर एसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव सहित आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश देवरस, सचिव डॉ. सौरभ लुथरा सहित आईएमए के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प भी लिया और सभी से मतदान करने की अपील भी की है।

Hindi News / Bilaspur / मतदान तिहार… मतदान करने वालों को अस्पताल की फीस में मिलेगी छूट, यहां लिया गया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो