CG Election 2025: तालमेल से तय होगा महापौर के उम्मीदवार का नाम
बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्ड पांच विधानसभा क्षेत्रों में फैले हुए हैं, जिनमें
बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, बिल्हा और तखतपुर शामिल हैं। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक धरमलाल कौशिक और विधायक धर्मजीत सिंह के बीच तालमेल के जरिए ही महापौर के उम्मीदवार का नाम तय होगा। मस्तूरी से पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की राय भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी इस बार महापौर पद पर उम्मीदवार का नाम तय करने में सावधानी बरतने वाली है।
मंत्री-विधायक बंगलों में उम्मीदवारी के लिए लगा रहे हाजिरी
बीजेपी ने पार्षद से लेकर महापौर तक उम्मीदवारों के चयन के लिए एक प्रक्रिया तय की है और इसके लिए कमेटियां और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। मंडल और जिला इकाइयों से नाम के पैनल भेजे जा रहे हैं, जिस पर संगठन निर्णय लेगा। उम्मीदवार अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए विधायक और मंत्री के बंगलों पर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। कई उम्मीदवार जन्मदिन और शादी-पार्टी जैसे आयोजनों में भी पहुंचने लगे हैं। चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चाएं बढ़ गई हैं और माहौल चुनावी बनता जा रहा है।
5 विधानसभा क्षेत्रों में हैं निगम के 70 वार्ड
CG Election 2025:
बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 38 वार्ड बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं, 17 वार्ड बेलतरा, 9 वार्ड बिल्हा, 4 वार्ड तखतपुर और 2 वार्ड मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इस लिहाज से बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सियासी हलकों में यह चर्चा है कि महापौर पद के उम्मीदवार का नाम अमर अग्रवाल की पसंद से तय हो सकता है। अमर अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी ने 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में नगर निगम चुनावों में सफलता प्राप्त की है।