scriptCG Election 2023 : रेडिमेड दुकानों में नहीं मिल रही नेताजी के नाप की पोशाक, वर्कलोड बढ़ा तो बाहर से बुलाए गए सिलने वाले कारीगर | CG Election 2023: Netaji's size dress not available in readymade shops | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2023 : रेडिमेड दुकानों में नहीं मिल रही नेताजी के नाप की पोशाक, वर्कलोड बढ़ा तो बाहर से बुलाए गए सिलने वाले कारीगर

CG Election 2023 : चुनावी शंखनाद और प्रत्याशी तय किए जाने के बाद नेताजी अब पायजामे और कुर्ते बनावाने में लग गए हैं।

बिलासपुरOct 15, 2023 / 08:49 am

Kanakdurga jha

CG Election 2023 : रेडिमेड दुकानों में नहीं मिल रही नेताजी के नाप की पोशाक, वर्कलोड बढ़ा तो बाहर से बुलाए गए सिलने वाले कारीगर

निगम आयुक्त ने कर दी पार्षद की पिटाई… सड़क निर्माण की कर रहा था मांग , अपराध दर्ज,निगम आयुक्त ने कर दी पार्षद की पिटाई… सड़क निर्माण की कर रहा था मांग , अपराध दर्ज,CG Election 2023 : रेडिमेड दुकानों में नहीं मिल रही नेताजी के नाप की पोशाक, वर्कलोड बढ़ा तो बाहर से बुलाए गए सिलने वाले कारीगर

बिलासपुर। CG Election 2023 : चुनावी शंखनाद और प्रत्याशी तय किए जाने के बाद नेताजी अब पायजामे और कुर्ते बनावाने में लग गए हैं। यहां तक कि उनके कार्यकर्ता को भी नामांकन से पहले कुर्ता-पायजामा चाहिए। दूसरी ओर लगातार और थोक में काम मिलने के कारण शहर के दर्जी अब नेताओं को 20 दिनों की वेटिंग दे रहे हैं। बिलासपुर के साथ-साथ सरगुजा संभाग में कुर्ता और पायजामा बनवाने के लिए नेताओं को वेटिंग मिल रही है।
यह भी पढ़ें : Navratri Puja 2023 : 800 साल से ज्यादा पुराना है महामाया मंदिर, राजा की एक गलती के चलते मां अपनी मूल जगह पर नहीं.. जानिए इसका इतिहास

बिलासपुर में तो नामचीन टेलर्स ने बाहर से 100 से अधिक कारीगरों को बुलवाया है। अब यदि ऑर्डर की बात करें तो शहर के टेलर्स आम लोगों की पैंट-शर्ट की अपेक्षा नेताजी की पोशाक को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। कुर्ते-पायजामे और जैकेट ही बना रहे हैं। आमतौर पर नेताओं ने 5 से 10 जोड़ी तक के ऑर्डर दिए हैं जबकि कुछ नेताओं के 40 जोड़ी के भी ऑर्डर हैं। बिलासपुर के टेलर मोहम्मद जफर ने बताया कि वर्तमान में उनके पास कुर्ते पायजामे के साथ जैकेट के आर्डर लगातार मिल रहे हैं। त्योहारी सीजन में ही चुनाव भी होने हैं इसलिए दूसरे राज्यों से 100 से अधिक कारीगारों को बुलवाया गया है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस की पहली सूची आज, दावेदारों की धड़कनें बढ़ी

कांग्रेस की सूची आने के बाद बढ़ेगी वेटिंग

अभी केवल भाजपा ने ही प्रदेश की 85 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होना बाकी हैं। इस वजह से वेटिंग 20 दिनों की है। टेलर्स का कहना है कि जैसे ही कांग्रेस की लिस्ट आएगी ये वेटिंग और बढ़ सकती है।
अंबिकापुर में 10 दिनों की वेटिंग

अंबिकापुर के नामचीन टेलर्स के यहां 10 दिनों की वेटिंग चल रही है। टेलर्स भी बड़े नेताओं को तरजीह दे रहे हैं। पहली बार टिकिट पाने वाले नेताओं को परेशानी ज्यादा हो रही है। डायमंड टेलरिंग शॉप के मो. कलीम खान ने बताया कि कुर्ते बनवाने वालों की संख्या अधिक है। नेताओं के साथ नवरात्र में नए कपड़ों के शौकीनों लोग भी कुर्ते बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस वजह से दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : पिछले दो विधासभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहा नोटा, कई प्रत्याशियों पर पड़ा भारी

रायगढ़ में रेडिमेड की मांग अधिक

इस बार नवरात्रि के बाद चुनाव होने हैं ऐसे में कुर्ता पैजामा की डिमांड ज्यादा है। शहर के इलियास टेलर्स संचालक इलियास बाबा का कहना है कि त्योहार में वैसे भी कुर्ता पैजामा बनाने के लिए ज्यादा लोग पहुंचते हैं। इस बार चुनाव की वजह से कुर्ता पैजामा पहनने वाले लोग काफी बढ़ गए हैं, इसलिए ऑर्डर पूरा करने का समय भी बढ़ा है।
कोरिया और जशपुर के नेता खरीद रहे राजधानी से पोशाक

कोरिया और जशपुर में त्योहारी सीजन और चुनावी साल में स्थानीय दर्जियों के पास कुर्ता पैजामा की सिलाई कराने वालों की संख्या कम है। अधिकांश नेता व कार्यकर्ता रेडीमेड खरीदी व सिलाई कराने रायपुर सहित अन्य शहर चले जाते हैं। जो यहां सिलवा रहे हैं उन्हें सात से दस दिन की वेटिंग मिल रही है।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर और चित्रकोट विधान सभा के लिए पहले दिन खरीदे 6 पर्चा पत्र

कोरबा की हर दुकान में 25 से अधिक आर्डर

कोरबा में प्रत्याशी, बड़े नेताओं के अलावा गली मोहल्ले और गांव के छोटे नेता भी कुर्ता पैजामा बनवाने के लिए आर्डर दिए हुए हैं। ट्रेलर के संचालक राजेश कांबले ने बताया की काफी ऑर्डर आए हैं। अधिकांश ऑर्डर को 24 अक्टूबर तक पूरा करने कहा गया है, ताकि नामांकन रैली में नेता जी नए कपड़े मे शामिल हो सके।

Hindi News / Bilaspur / CG Election 2023 : रेडिमेड दुकानों में नहीं मिल रही नेताजी के नाप की पोशाक, वर्कलोड बढ़ा तो बाहर से बुलाए गए सिलने वाले कारीगर

ट्रेंडिंग वीडियो