scriptCG Crime News: पार्टी में मचा बवाल, मामूली बात को लेकर भिड़े युवक, चाकूबाजी में एक गंभीर | Youths clash over trivial matter, 1 seriously injured in knife attack | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: पार्टी में मचा बवाल, मामूली बात को लेकर भिड़े युवक, चाकूबाजी में एक गंभीर

CG News: दुलहरा तालाब कलमीटार मार्ग रतनपुर में पिकनिक मनाने पहुंचे बिलासपुर के युवक आपस में गाली गलौज कर रहे थे।

बिलासपुरNov 08, 2023 / 01:31 pm

योगेश मिश्रा

CG Crime News: गाली गलौज को लेकर विवाद, पार्टी मनाने पहुंचे युवकों ने किया रतनपुर के युवक पर चाकू से हमला

CG Crime News: गाली गलौज को लेकर विवाद, पार्टी मनाने पहुंचे युवकों ने किया रतनपुर के युवक पर चाकू से हमला

बिलासपुर। CG News: दुलहरा तालाब कलमीटार मार्ग रतनपुर में पिकनिक मनाने पहुंचे बिलासपुर के युवक आपस में गाली गलौज कर रहे थे। तालाब के पास बैठे मछवारे व उसके साथियों ने युवको को गाली देने से मना किया तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में रतनपुर निवासी युवक को गंभीर चोट आई है। शिकायत पर रतनपुर पुलिस हत्या प्रयास व बलवा की धारा के तहत अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया है।
यह भी पढ़ें: हादसा: ट्रेलर और पिकअप में भीषण टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार रतनपुर करहापारा निवासी नितेश पिता घासीराम कहरा अपने दोस्तों उद्धव बरिहा, संजय सिदार व उदित आर्मो उर्फ लाला के साथ पिकनिक मनाने दुलहरा तालाब कलमीटार रोड गए थे। तालाब किनारे पार्टी मना रहे थे। इस दौरान बिलासपुर से पहुंचे 8 से 10 युवक बैठ कर गाली गलौज कर रहे थे। उदित ने युवकों को गाली देने से मना करने पर सभी आक्रोशित होकर झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि हमलावर जो अपना नाम दुर्गेश व दूसरा राजू बोल रहे थे, आज इसे नहीं छोडे़ंगे जान से मार देंगे, कहने लगे।
इस दौरान लोवर व ब्लैक कैप पहने हुए युवक ने उदित आर्मो पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव करने पहुंचे अन्य युवकों के आने पर सभी हमलावर भाग निकले। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर और फिर बिलासपुर सिम्स लेकर उपचार के लिए पहुंचे। उदित पिता महेन्द्र आर्मो (25) निवासी गांधीनगर की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने हमलावर आरोपियों दुर्गेश पिता रामकुमार साहू () निवासी सिंघरी, लोकेश पिता रामपुरी कोशले सिंघरी, राजू पिता बल्ला यादव (34) सरकंडा, अरविंद पिता लखन कौशिक (28) सरकंडा व पंकज पिता संजीव साहू (32) जोरापारा सरकंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: मतदान के पहले और अगले दिन टेस्ट, कई युवा नहीं दे पाएंगे वोट

घायल अपोलो रेफर
दुलहरा तालाब के पास हुए जानलेवा हमले में घायल उदित आर्मो को उपचार के लिए सिम्स दाखिल कराया था। सिम्स में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने उदित की हालत को देखते हुए उसे उपचार के अपोलो रेफर कर दिया है। अपोलो में घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हत्या प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दुलहरा तालाब के हुए विवाद में चाकू से उदित आर्मो पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी अमित उर्फ पांडा वारदात के बाद फरार हो गया। रतनपुर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जब्त

हमले में 5 आरोपी गिरफ्तार
दुलहरा तालाब कलमीटार मार्ग के पास रतनपुर निवासी व बिलासपुर सरंकडा क्षेत्र से पहुंचे कुछ युवक पार्टी मना रहे थे। तालाब के पास बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र निवासी गाली गलौज कर रहे थे। घायल ने गाली गलौज से मना किया तो आरोपियों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल की हालत गंभीर है। वारदात में 5 आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य की तलाश कर रही है।
देवेश सिंह राठौर, रतनपुर थाना प्रभारी

Hindi News/ Bilaspur / CG Crime News: पार्टी में मचा बवाल, मामूली बात को लेकर भिड़े युवक, चाकूबाजी में एक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो