उसके कुछ दिनों युवक अचानक से गायब हो गया। युवती ने फोन किया तो प्रेमी उसका नम्बर ब्लॉक कर चुका था। काफी फोन करने के बाद भी जब नम्बर नहीं लगा तो युवती ने बुरा सपना समझ कर उसे भुलाना ही उचित समझा, लगभग छ: महीने बाद युवक अचानक से शहर पहुंचा और युवती के घर अंदर जबरिया दाखिल हुआ और उसके साथ बलात्कार किया।
रिवर व्यू कॉलोनी के पीछे मिली 14 वर्षीय बच्चे की हाथ पैर कटी मिट्टी दफन लाश, हत्या की आंशका
बातों बातों में युवती को पता चला कि युवक शादी करने अपने गांव चला गया था शादी करने के बाद वह शहर वापस आ गया है। प्रेमी की बेवफाई व जबरिया बलात्कार करने से परेशान युवती ने थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में धारा 376 का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
अश्लील मैसेज करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज
सिविल लाइन पुलिस ने युवती की शिकायत पर अंजान नम्बर से अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके नम्बर पर एक अंजाम नम्बर से पिछले कुछ दिनों से लगातार अश्लील मैसेज आ रहे हैं। मैसेज के माध्यम से युवती ने मैसेज भेजने वाले को ऐसे मैसेज न भेजने की अपील भी की थी। बावजूद इसके नम्बर धारक मैसेज कर रहा है ।