कृषि मंत्री का केंद्र पर हमला, धान खरीदी प्रभावित करना चाहती है सरकार
इस लड़ाई (चुनाव) का सीधा मतलब है उस सरकार के खिलाफ वोट करना जिसने 1500 रुपये पेंशन की जगह गरीबों को टेंशन दिया। 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की जगह नौजवानों को केवल धक्का दिया। शराबबंदी न कर प्रदेश को शराबमंडी बना दी, किसानों को बोनस देने की जगह बोगस बातें की, बिजली हाफ करने की जगह बिजली साफ कर दी। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या और गुंडा राज के रोज नये कीर्तिमान यह सरकार बना रही है।करोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ
इसके पहले दोपहर 3.40 बजे नवागांव में भाजपा की एक जनसभा हुई जिसमें गुंडरदेही के पूर्व विधायक आर के राय को भी जगह मिली। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिह सहित अनेक नेता उपस्थित थे।