scriptBilaspur Road Accident: बिलासपुर में बड़ा हादसा… ट्रेलर से टकराई एल्युमिनियम से भरी ट्रक, 1 की मौत | Bilaspur Road Accident: Truck collided with trailer 1 died | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में बड़ा हादसा… ट्रेलर से टकराई एल्युमिनियम से भरी ट्रक, 1 की मौत

Bilaspur Road Accident: एल्युमिनियम लोड कर रायपुर जा रहा ट्रक पेंड्रीडीह चौक से पहले सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रेलर से टकरा गया। इससे ट्रक चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिलासपुरJun 23, 2024 / 11:22 am

Kanakdurga jha

Bilaspur Road Accident
Bilaspur Road Accident: कोरबा से एल्युमिनियम लोड कर रायपुर जा रहा ट्रक पेंड्रीडीह चौक से पहले सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रेलर से टकरा गया। इससे ट्रक चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत पर हिर्री पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मेराल गढ़वा झारखंड निवासी अजीत कुमार पिता रामराज राम (29) ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएम 2872 का चालक था। शुक्रवार को अजीत कुमार कोरबा से (Bilaspur Road Accident) एल्युमिनियम लेकर रायपुर के लिए पेंड्रीडीह रतनपुर बाईपास होते हुए जा रहा था।
यह भी पढ़ें

Bastar Road Accident: सीधे स्वर्ग जाती है बस्तर की ये सड़क…12 महीने में आधा दर्जन मौतें

रात लगभग 1 बजे पेंड्रीडीह चौक से पहले सड़क पर बेतरतीब खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी सीजी 10 बीआर 9396 से ट्रक टकरा गया। दुर्घटना में अजीत के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कंपनी के मुंशी नोमान खान पिता नफीस खान निवासी पम्प हाउस कोरबा ने हिर्री थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीआर 9396 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Bilaspur Road Accident: न पार्किंग लाइट और न रेडियम रिफ्लेक्टर

रायपुर से कोरबा जा रही ट्रक सीजी 04 एनजेड 9720 का चालक अर्जी निवेश 12 जून को रात लगभग 2 बजे भरारी एनएच 130 में पहुंचा था। इस दौरान ढाबा के पास ट्रेलर सीजी 15एसी 2984 का चालक बेतरतीब वाहन खड़ा किए था। पार्किंग लाइट और इंडिकेटर नहीं दिखने से वह ट्रक टकरा गया। इससे अर्जी को गंभीर चोट आई थी।
सरगुजा रघुनाथपुर निवासी शोभित राम श्रीवास का परिवार सहित बोलेरो सीजी 12 एपी 3157 से रायपुर मरीज को देखने के लिए जा रहा था। 19 जून को रात 3 बजे एनएच 130 में नवापारा रतनपुर के पास चालक सुरेन्द्र पोर्ते ने खड़ी पिकअप को टक्कर मार दिया था। दुर्घटना में निलेश कुमार श्रीवास मौके में उनकी मृत्यु हो गई थी।
कंवर मोहल्ला पेंड्रारोड निवासी फूलचंद राठौर अपनी कार सीजी 31 बी 1696 में रिस्तेदार को छोड़ने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन गया था। शुक्रवार रात लगभग 11.45 बजे रतनपुर बस स्टैंड के पास कार को खड़ी कर पानी लेने के लिए उतरा था। इसर दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04एमबी 6777 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दिया था।

Bilaspur Road Accident: रायपुर जाने के दौरान हुआ था ट्रेलर का ब्रेक डाउन

पेंड्रीडीह मोड़ के पास ब्रेक डाउन होने की वजह से ट्रेलर खड़ा था। रायपुर लेन पर ही दूसरा ट्रक पहुंचा और ट्रेलर से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई है। मामले में ट्रेलर चालक (Bilaspur Road Accident) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
दुर्घटना की सूचना लगते ही हिर्री पुलिस घटना स्थल पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीआर 9396 का किन्हीं कारणों के चलते ब्रेक डाउन हो गया था। जिससे रोड में खडी़ थी। इस दौरान ट्रक ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मार दिया।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में बड़ा हादसा… ट्रेलर से टकराई एल्युमिनियम से भरी ट्रक, 1 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो