पुलिस के अनुसार हेल्प लाइन नंबर डायल 112 को कंट्रोल से सूचना मिली कि दलदलीहापारा के पास तेज रफ्तार कार पलट गई है। रायपुर कंट्रोल रूम से इवेंट मिलने के 7 मिनट के अंदर ही सकरी व कोनी थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। 112 के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा व अन्य ने पाया कि पलटी हुई कार
दुर्घटना की वजह से कार का दरवाजा डेमेज होकर ब्लॉक हो चुका है। कार के अंदर फंसे लोग बाहर निकलने का पुरजोर प्रयास कर रहे थे। मौके पर टीम ने किसी तरह से कार का दरवाजा खोला और घायलों को एक- एक कर सुरक्षित बाहर निकला। कार में बुजुर्ग, 5 बच्चे सहित अन्य घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सिम्स पहुंचाया। घायलों की स्थिति में सुधार है।
Road Accident: एसपी ने किया पुरस्कृत
सकरी के दलदलीहापारा में हुई
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मात्र 7 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की। घायलों को सकुशल बाहर निकालने पर आरक्षक सत्यार्थ शर्मा व अन्य की पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पीठ थपथपाई। पुलिस कप्तान ने आरक्षक व टीम को पुरस्कृत भी किया।
Bilaspur Road Accident: मुश्किल में फंसे लोगों की कर रही सहायता
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि डायर 112 की टीम इंवेट मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर मुश्किल में फंसे लोगों की सहायता करती है। टीम लगातार अच्छा काम कर रही है। बिलासपुर पुलिस ने अपील की है कि बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। सकरी दलदलीहापारा में इंवेट मिलने के महज 7 मिनट के अंदर ही टीम पहुंच गई और घायलों को सकुशल बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचाया है।