घायल छात्र ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शाला केवतरा में दो दिन पहले मध्यान भोजन में खीर परोसी जा रही थी। शिक्षक स्कूली छात्रों से ही गरम खीर को बंटवा रहे थे। इसी दौरान 8 कक्षा के छात्र के पैर में गरम खीर गिर गई। इससे छात्र का पैर गंभीर रूप से झुलस गया। फफोले पड़ गए। ऐसे में अब छात्र ठीक से चल तक नहीं पा रहा है। गरम खीर से पैर झुलसने के बाद अब छात्र
स्कूल तक नहीं जा पा रहा है।
Bilaspur News: बीईओ से कराएंगे जांच
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि खीर से छात्र के पैर झुलसने का मामला मस्तूरी के एक स्कूल का है। छात्र के द्वारा बयान दिया गया है कि स्कूल के शिक्षक बच्चों से खीर बंटवा रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि उस दिन खीर बनी ही नहीं थी। अब इस मामले की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।