scriptBilaspur News: नाबालिग ने स्पीड में दौड़ाई कार, एसपी की कार समेत कई वाहनों को ठोका फिर….हो गया कांड | Bilaspur News: Minor hits many vehicles including ASP's car | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: नाबालिग ने स्पीड में दौड़ाई कार, एसपी की कार समेत कई वाहनों को ठोका फिर….हो गया कांड

Chhattisgarh News: त्योहार के दौरान एसपी शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी को नाबालिग कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।

बिलासपुरAug 20, 2024 / 11:33 am

Khyati Parihar

Bilaspur News
Bilaspur News: बिलासपुर जिले के व्यस्ततम इलाके में कार चलाते हुए एक नाबालिग ने न सिर्फ एसपी की कार को ठोकर मारी, बल्कि भागते हुए अन्य वाहनों व मवेशियों को भी ठोकर मार कर वाहन समेत फरार हो गया। गनीमत थी कि इस मामले में किसी की जान नहीं गई। इधर कार नंबर के आधार पर आरोपी व उसके पिता दोनों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे एक नाबालिग रिवर व्यू रोड में लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए फर्राटे मारते जा रहा था। इसी दौरान जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह भी अपनी कार में रिवरव्यू रोड पहुंचे हुए थे। उनकी कार को रगड़ मारते हुए नाबालिग की कार आगे निकल गई। इसके बाद नाबालिग कार चालक ने अपने वाहन की रफ्तार को कम करने के बजाय और तेज करते हुए आगे बढ़ गया।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: मातम में बदली राखी की खुशियां! ट्रेलर की चपेट में आने से भाई की मौत, इधर बहन नर्स ने भी तोड़ा दम

इसी बीच रास्ते में खड़े कई वाहनों और मवेशियों के साथ एक महिला और एक पुलिस कर्मी को भी कार की ठोकर लगी। इस घटना को देखने वाले युवक नाबालिग कार चालक का पीछा करते हुए लिंगियाडीह क्षेत्र तक गए। लेकिन वह वहां से कहीं गायब हो गया। इसके बाद युवकों ने कोतवाली पुलिस को नाबालिग की गाड़ी नंबर सहित फोटो उपलब्ध कराई। इस पर पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को कार समेत उसके पिता को भी थाने ले आई। इस बीच पुलिस कप्तान भी थाने पहुंच गए और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

पिता ने अपने बेटे के कारनामे को छिपाने खुद को बताया चालक

पुलिस ने लिंगियाडीह क्षेत्र के ओम नगर निवासी आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। उसके ठेकेदार पिता ने अपने बेटे के कारनामे को ढकने खुद वाहन चलाना बताया। जबकि इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी स्वयं बता रहे थे कि गाड़ी नाबालिग चला रहा था। पुलिस नए कानून के तहत नाबालिग के पिता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: नाबालिग ने स्पीड में दौड़ाई कार, एसपी की कार समेत कई वाहनों को ठोका फिर….हो गया कांड

ट्रेंडिंग वीडियो