scriptBilaspur High Court: सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई, गवाह ने कही यह बात | Bilaspur High Court: Hearing on petition against MP Saroj Pandey | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur High Court: सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई, गवाह ने कही यह बात

High Court: छत्तीसगढ़ कोटा से राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय के खिलाफ कांग्रेस के लेखराम साहू की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

बिलासपुरJul 25, 2024 / 08:18 am

Khyati Parihar

Bilaspur High Court
CG High Court: सरोज पाण्डेय के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। दुर्ग से पहुंचे स्थानीय गवाह ने अदालत को बताया कि सरोज जल विहार परिसर में ही रह रहीं हैं।

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ने नॉमिनेशन के समय निर्वाचन आयोग को गलत शपथपत्र दिया है। शपथपत्र में उन्होंने अपना पता मैत्री नगर भिलाई बताया है। इसके अलावा मतदाता सूची में दुर्ग शहर के भाग क्रमांक 166 में मतदाता क्रमांक 428 में नाम दर्ज होने की जानकारी दी है, जबकि मैत्री नगर भिलाई – दुर्ग ग्रामीण में आता है वहां उनके पिता रहते हैं।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों के पास नहीं बल्कि यहां खुलेंगी शराब की दुकानें, 100 मीटर की दूरी निर्धारित

सरोज पाण्डे दुर्ग के जल विहार परिसर में पीएचई के बंगले में रह रही हैं। इसके अलावा सरोज पाण्डे ने अपने यूनियन बैंक खाते की भी जानकारी नही दी है। लेखराम साहू ने सरोज पाण्डे के निर्वाचन को निरस्त करने और खुद को निर्वाचित घोषित करने की मांग याचिका में की है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur High Court: सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई, गवाह ने कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो