scriptसीएमडी कॉलेज में असमाजिक तत्वों ने लगाई आग | Bilaspur: CMD fire caused by anti-social elements in college | Patrika News
बिलासपुर

सीएमडी कॉलेज में असमाजिक तत्वों ने लगाई आग

शनिवारकी सुबह सीएमडी कॉलेज के
छात्र संघ कार्यालय में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे कार्यालय के
सभी कागज व फर्नीचर जलकर राख हो गई…

बिलासपुरJan 02, 2016 / 01:27 pm

Kajal Kiran Kashyap

cmd collage me aag

cmd collage me aag

बिलासपुर. शनिवार की सुबह सीएमडी कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे कार्यालय के सभी कागज व फर्नीचर जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना तारबाहर थाने में दर्ज कर ली गई है।

लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह जब छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे तब कार्यालय से धुआं निकल रहा था जिसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी गई।

ताला खोलकर देखा तो अंदर रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जनवरी 2015 में भी कार्यालय में अज्ञात लोगों ने आग लगाई थी। मामला दर्ज किया गया था लेकिन आरोपियों का पता पुलिस नहीं लगा पाई थी।

Hindi News / Bilaspur / सीएमडी कॉलेज में असमाजिक तत्वों ने लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो