मरीजों के फीडबैक के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट में कई मानकों के आधार पर सर्वे किया गया है । डॉक्टर दिन में दो बार विजिट करते हैं कि नहीं। क्या मरीजों का बीपी,बुखार दिन में एक बार जांच किया जाता है अथवा नहीं, क्या समय पर भोजन दिया जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता, साफ -सफाई के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने इस सर्वे रिपोर्ट की पुष्टि की है।
आपको बता दें की जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत गुरुवार को दर्ज हुई। इनमें पांच मरीज जिले के हैं तो दो मरीज अन्य जिलों के है। अब तक कुल मौतों की संख्या 140 हो गयी है। गुरुवार को कोविड हॉस्पिटल में सवाॢधक तीन मरीजो की मौत हुई है। पहला मरीज मस्तूरी का रहने वाला है। जिसकी उम्र 58 साल बताई जा रही है। दूसरी मौत सकरी की रहने वाली 34 वर्षीय महिला की हुई।
जिसका भी इलाज कोविड हॉस्पिटल में चल रहा था। वही तीसरी मौत लालखदान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 84 वर्षीय वृद्ध की हुई है। इसके बाद महादेव अस्पताल में जरहाभाठा निवासी 64 साल की महिला ने दम तोड़ा है। सिरगिट्टी निवासी 55 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में मौत हुई है।
जिल के पांच मरीजों के मौत के अलावा बिलासपुर में दो अन्य जिलों के कोरोना पीडि़तों ने भी दम तोड़ा है। गौरेला पेंड्र, मरवाही के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग की रेलवे अस्पताल में मौत हुई। वहीं चिरमिरी की 78 वर्षीय महिला ने श्री राम केयर अस्पताल में दम तोड़ा है।