पहले किया शादी का वादा फिर मुकर गया असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सालों से दैहिक शोषण कर रहे व्यक्ति को अब खोज रही पुलिस
दुष्कर्म मामले में एबीयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार के खिलाफ एफआईआर (assistant registrar sexual harassment with woman in the name of marriage)
बिलासपुर। महिला को शादी का झांसा (sexual harrasment by promising for marriage) देकर अटल यूनिवर्सिटी (atal university assistant registrar) के असिस्टेंट रजिस्ट्रार द्वारा ढाई साल तक दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है (police registered FIR against assistant registrar)।
महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 38 वर्षीय महिला को उसके पति ने करीब 7 वर्ष पूर्व छोडऩे के बाद अलग रहने लगा था। महिला की मुलाकात ढाई वर्ष पूर्व रिंग रोड निवासी व अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार चुन्नीलाल टंडन से हुई थी। चुन्नी ने महिला को शादी करने का झांसा दिया और उसका दैहिक शोषण करने लगा। महिला ने कई बार उसे शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर टालता रहा। महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो चुन्नीलाल मुकर गया। पीडि़ता ने शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Hindi News / Bilaspur / पहले किया शादी का वादा फिर मुकर गया असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सालों से दैहिक शोषण कर रहे व्यक्ति को अब खोज रही पुलिस