यह भी पढ़ें:
Raipur: बेटी की शादी के लिए आगे आए टाटीबंध के सेवादार, घर पहुंचकर की आर्थिक मदद सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तोरवा थाना क्षेत्र निवासी जार्ज पिता थामस मिंज (60) केंद्रीय सांख्यिकी विभाग रायपुर में सहायक डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए थे। पीड़ित जार्ज मिंज ने अपनी शिकायत में बताया कि अप्रैल माह उनके पास एक अंजान नम्बर से फोन आया। फोनकर्ता ने अपना नाम कमल पटनायक बताते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी बताया। कथित बैंककर्मी ने जार्ज मिंज को 15 लाख रुपए का ओवर ड्राफ्ट देने की बात कहते हुए झांसे में लिया।
यह भी पढ़ें:
Bilaspur: NRI डॉक्टर के प्यार में पड़कर युवती ने लूटा दिए 20 लाख रुपए, अब पुलिस ने किया खुलासा इसके बाद फोनकर्ता ने अपना नाम केसी आनंद डायरेक्टर आरबीआई बताया और झांसे लेते हुए जार्ज मिंज को बताया कि उन्हें आरबीआई से 80 लाख रुपए का ओवर ड्राफ्ट मिल रहा है। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मिंज ने 45 लाख 37 हजार 63 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। साइबर ठग ने कुछ कानूनी अड़चन बता कर और रुपए की डिमांड कर रहा था। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज से लौट रही बस केंदा घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत मामले की जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस को पता चला कि प्रार्थी जार्ज मिंज के साथ घटित धोखाधड़ी में शामिल एक आरोपी सलमान खान निवासी आगरा उत्तर प्रदेश शामिल था। आरोपी की तलाश करते हुए बिलासपुर साइबर थाना टीम आगरा पहुंची तो पता चला आरोपी सलमान खान को हरियाणा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में हरियाणा की जेल में विचाराधीन है। हरियाणा पुलिस ने आरोपी के बैंक एकाउंट से 20 लाख रुपए होल्ड भी करवा रखा है। आरोपी सलमान खान की गिरफ्तारी व बैंक में होल्ड रकम के संबंध में न्यायिक आदेश प्राप्त करने बिलासपुर साइबर थाने की टीम हरियाणा पुलिस के साथ न्यायालय में आरोपी की रिमांड लेने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:
अमित जोगी को बड़ा झटका, प्रत्याशी का राजनांदगांव में नामांकन निरस्त, भड़के कार्यकर्ताओं का हंगामा तोरवा निवासी…..तोरवा निवासी रिटायर्ड सांख्यिकी अधिकारी से ठगी के आरोपी का पुलिस ने पता लगाया है। आरोपी वर्तमान में हरियाणा जेल में निरूद्ध है। पुलिस मामले में आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने का प्रयास कर रही है।
संदीप पटेल, सीएसपी, सिविल लाइन व साइबर मोनेटरिंग सेल अधिकारी