scriptबोन कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए उठ रहे हैं हाथ, बंगाली समाज ने दिए 20 हजार रुपए | 20000 rupees given by Bengali society | Patrika News
बिलासपुर

बोन कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए उठ रहे हैं हाथ, बंगाली समाज ने दिए 20 हजार रुपए

जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे मासूम के पिता ने हर संभव प्रयास किया है अब वह समाज के लोगों से मदद कर बच्चे को बचाने गुहार लगा रहा है।

बिलासपुरDec 03, 2017 / 01:47 pm

Amil Shrivas

help
बिलासपुर . 12 वर्षीय मासूम बालक कुलदीप को बोन कैंसर के उपचार के लिए सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन ने 20 हजार रुपए सहायता राशि देकर हर संभव मदद करने की बात कही है। समाज के लोगों ने पिता कोमल दिवाकर को चेक प्रदान किया। मदद के लिए हाथ बढ़ाकर बंगाली समाज ने समाज सेवा का संदेश दिया। ऑटो चालक कोमल दिवाकर के मासूम बेटे कुलदीप को बोन कैंसर की बीमारी है। इलाज के लिए 17 लाख की राशि चाहिए। राशि के अभाव में मासूम का ऑपरेशन नहीं हो पाया है। जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे मासूम के पिता ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया है अब वह समाज के लोगों से मदद कर बच्चे को बचाने गुहार लगा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष मानबेन्द्र चटर्जी, बीसी गोलदार, सचिव तरुण कुमार विश्वास व आशीष कुमार मजूमदार, अरुण कुमार डे, रीता विश्वास, गौरी डे उपस्थित रही।
READ MORE : कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए आगे आए लोग, कांग्रेस पदाधिकारी ने दिया पांच हजार का चेक

सभी आगे आएं : सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन के लोगों ने जरूरत मंदों की सहायता करने आगे आने का संदेश दिया। अध्यक्ष मानबेन्द्र चटर्जी ने कहा कि इंसान ही इंसान की मदद कर सकता है। एेसे में जरूरत के समय मदद करना बहुत पुण्यकारी होता है। इंसान ही दुख दर्द समझता है सभी को आगे आकर सहायता करनी चाहिए।
छह माह पहले पत्नी की हो चुकी है मौत : कोमल दिवाकर ने बताया कि छह माह पहले उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो चुकी है। पत्नी को बचाने के लिए सारा समान बेच चुका है फिर उसे नहीं बचा पाया। अभी पत्नी के दुख उबर नहीं पाया था कि बच्चे के बोन कैंसर की जानकारी मिलते ही हैं उसके सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चे के इलाज के उसने बची हुई धन भी खर्च कर चुका है। कई सामाजिक संगठन व पत्रिका के अभियान द्वारा बच्चे के इलाज के लिए लोग मदद करने लगे हैं।

Hindi News / Bilaspur / बोन कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए उठ रहे हैं हाथ, बंगाली समाज ने दिए 20 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो