छह माह पहले पत्नी की हो चुकी है मौत : कोमल दिवाकर ने बताया कि छह माह पहले उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो चुकी है। पत्नी को बचाने के लिए सारा समान बेच चुका है फिर उसे नहीं बचा पाया। अभी पत्नी के दुख उबर नहीं पाया था कि बच्चे के बोन कैंसर की जानकारी मिलते ही हैं उसके सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चे के इलाज के उसने बची हुई धन भी खर्च कर चुका है। कई सामाजिक संगठन व पत्रिका के अभियान द्वारा बच्चे के इलाज के लिए लोग मदद करने लगे हैं।