CG Election 2023 – क्यों हैं भाजपा, कॉंग्रेस के लिए बस्तर की सीटें महत्पूर्ण
पुलिस के अनुसार अमेरी उस्लापुर निवासी कविता विश्वकर्मा की पहचान शादी डॉट कॉम के माध्यम से कथित डॉक्टर समेश से हुई थी। डॉक्टर समेश ने पहले कविता को झांसे में लेने के लिए शादी का प्रस्ताव रखा। विदेशी होने व विदेश में रहने से युवती ने इनकार कर दिया। युवती के इनकार पर डॉक्टर समेश ने युवती को बताया कि उसके पास दोहरी नागरिकता है और वह इंडिया में ही अपना हॉस्पिटल बनाकर मरीजों का उपचार करना चाहता है। कविता को झांसा में लेने के लिए जन्मदिन पर भारत आने व जन्मदिन साथ मनाने की बात कही। कथित चिकित्सक ने कविता विश्वकर्मा को फोन कर बताया कि उसे भारत आना है लेकिन टिकट के साथ इंश्योरेंश की जरूरत पड़ती है उसके पास इंडियन रुपए न होने की बात कहते हुए झांसे में लिया। झांसे में आकर कविता ने 25 हजार रुपए भेज दिया।मकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख की उठाईगीरी
आरोपी ने विभिन्न किस्तों में 20 लाख 18 हजार 550 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। महिला की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली से आरोपी रवि पिता रामसिंह गौतम (23) निवासी उत्तम नगर, बिन्दापुर थाना बिन्दापुर जिला द्वारिका पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रवि सहित उसकी सहयोगी महिला आरोपी हरप्रीत कौर पिता दिलीप सिंह (34) व सिमरन उर्फ समझना पिता विष्णु राय (28) निवासी शिव विहार थाना निहाल विहार, जिला द्वारिका पश्चिम दिल्ली को बिलासपुर लाकर मामले का खुलासा किया।किराए के मकान में आंगनबाड़ी, दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
खाते में 30 लाख होल्ड नगद व इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों रवि सिंह गौतम, हरप्रीत कौर व सिमरन उर्फ समझना से वारदात को अंजाम देने इस्तेमाल किए गए उपकरण, लैपटॉप, 5 मोबाइल, 6 एक्टिव सिम, 10 हजार नगद, 5 बैंक खातों का पासबुक व 5 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। जब्त खातों की जांच में साइबर थाना टीम को 30 लाख रुपए होने का पता चला। बैंक खातों में रखे 30 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन को पुलिस ने होल्ड करा दिया है।