scriptअगर 1 लाख से कम है बजट तो ये 5 सुपर Bikes रहेंगी बेस्ट, माइलेज ऐसा जिसका कोई जवाब नहीं | Five Best Bikes Under 1 lakh in India | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

अगर 1 लाख से कम है बजट तो ये 5 सुपर Bikes रहेंगी बेस्ट, माइलेज ऐसा जिसका कोई जवाब नहीं

लुक में काफी ज्यादा दमदार होने के साथ-साथ फीचर्स में भी सबसे आगे रहने वाली ये बाइक (Bike) आपके बजट में है या नहीं यहां जानें फीचर्स और कीमत।

May 26, 2018 / 10:04 am

Sajan Chauhan

Best Bikes

government new rules 2018 for bikes

अगर आप नई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी बाइक खरीदें तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो 1 लाख तक के बजट वाले लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगी। जी हां ये बाइक्स लुक में काफी ज्यादा दमदार होने के साथ-साथ फीचर्स में भी सबसे आगे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी बाइक्स किन-किन फीचर्स से लैस हैं।

बजाज पल्‍सर 200 एनएस (Bajaj Pulsar 200 Ns)
बजाज पल्‍सर 200 एनएस में 199 सीसी इंजन दिया गया है जो कि 23.2 एचपी की पावर और 18.3 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 98 हजार रुपये है।

बजाज पल्‍सर 220 एफ (Bajaj Pulsar 200 F)
बजाज पल्‍सर 220 एफ में 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 21 एचपी की पावर और 19 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत लगभग 94 हजार रुपये है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V)
इस बाइक में 197.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 20.7 एचपी की पावर और 18.1 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस इस बाइक की कीमत लगभग 94 हजार रुपये है।

सुजकी जिक्‍सर एसएफ (Suzuki Gixxer SF)
सुजकी जिक्‍सर एसएफ में 155 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 14 एचपी की पावर और 14 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये बाइक 54 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत लगभग 92 हजार रुपये है।

ये भी पढ़ें- अब आप भी खरीद सकते हैं AUDI कार, कंपनी दे रही है 10 लाख का डिस्काउंट

बजाज एवेंजर (Bajaj Avenger)
बजाज एवेंजर में 220 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 19 एचपी की पावर और 17.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत लगभग 94 हजार रुपये है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / अगर 1 लाख से कम है बजट तो ये 5 सुपर Bikes रहेंगी बेस्ट, माइलेज ऐसा जिसका कोई जवाब नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो