BS6 Suzuki Access 125 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है। इसके साथ ही साथ ही एलईडी लाइट व स्पीडोमीटर में ईको लाइट भी लगाया गया है। इसके साथ ही डिजिटल स्क्रीन में वोल्टेज मीटर दिखाया जाएगा, जो कि बैटरी की स्थिति दिखायेगा।
65 किमी का माइलेज देता है ये स्कूटर, मात्र 1999 रुपए में कर सकते हैं बुक
इंजन और पॉवर- सुजुकी एक्सेस 125 का नया इंजन बीएस-6 इंजन 6750 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पॉवर तथा 5500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
आपको बता दें कि नई एक्सेस 125 में बड़ी सीट, बड़ा फूटबोर्ड, अधिक अंडर सीट स्टोरेज तथा आसान स्टार्ट सिस्टम देखने को मिलेगा। वहीं इस नए अवतार में यूएसबी सॉकेट स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वेरियंट की पावर बराबर है, जबकि टॉर्क 0.2Nm कम हो गया है।