scriptबेनेली ने नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक TNT 200 से उठाया पर्दा, जनिए इसके फीचर | Benelli revealed its new naked sports bike TNT 200 at the EICMA | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

बेनेली ने नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक TNT 200 से उठाया पर्दा, जनिए इसके फीचर

बेनेली ने इटली के मिलान में संपन्न हुए EICMA motorcycle show 2017 में नई नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक TNT 200 को शोकेस किया है

Nov 17, 2017 / 04:15 pm

कमल राजपूत

Beneli TNT 200 Bike
इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने इटली के मिलान में संपन्न हुए EICMA motorcycle show 2017 में नई नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक TNT 200 को शोकेस किया है। बेनेली की इस बाइक में199.4 सीसी का इंजन दिया है जो कि 9,500rpm पर 21.5bhp की पावर और 7,000 rpm पर 18.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6—स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी।
बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,050mm, चौडाई 810mm और height 1,065mm है। बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है जबकि इसका वजन 164 किलोग्राम है। हालांकि इस बाइक में एबीएस फीचर नहीं दिया गया है। इस नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है।
आपको बता दें भारत में 200 से 250cc सेगमेंट में वर्तमान में केटीएम ड्यूक 200 और बजाज पल्सर एनएस 200 का कब्जा है। बाइक कंपनी बेनेली को ऐसी उम्मीद है कि इसकी की यह बाइक KTM-Bajaj के कोम्बो को तोड़ने में कामयाब होगी। हालांकि यह बाइक भारत में कब तक लॉन्च होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस मोटर शो में बेनेली ने अपनी नई रेट्रो स्टाइल क्रूज़र मोटरसाइकल Imperiale 400 को अनवील किया है। बाइक के बारे में कहा जा रहा है कि यह बाइक साल 2018 के अंत से पहले भारत में लॉन्च हो जाएगी। भारतीय मार्केट में आने के बाद यह रॉयल एनफील्ड की 350सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Benelli Imperiale 400 में 373.5cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
डिजाइन और फीचर्स पर नजर डाले तो रेट्रो लुक वाली इस बाइक में क्लासिक राउंड हेडलैम्प, क्रोम फ्रंट व रियर फेंडर्स, स्पोक वील्ज और ट्विन पॉड एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 41एमएम के अप फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए हैं और इसमें ड्यूल चैनल एबीएस तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसके फ्यूल टैंक की 12 लीटर है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / बेनेली ने नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक TNT 200 से उठाया पर्दा, जनिए इसके फीचर

ट्रेंडिंग वीडियो