इन कारणों से रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस, हमेशा रखें ध्यान
इंजन- बेनेली इम्पीरियल 400 में 374cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 21hp का पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेनेली ने बाइक की कीमत कम करने के लिए इसके वील्ज, टायर और ब्रेक जैसे कम्पोनेन्ट्स भारत से ही लिए हैं। रेट्रो-स्टाइल वाली यह बाइक ड्युअल चैनल एबीएस से लैस है।
जान्हवी कपूर ने खरीद करोड़ों की ये कार, नंबर की वजह से हो रही है चर्चा
3 कलर्स में मिलेगी बाइक-
बेनेली की यह नई बाइक रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है
4000 रुपए में कर सकते हैं बुक-
बेनेली की बेवसाइट या डीलरशिप पर 4 हजार रुपये में इम्पीरियल 400 बाइक की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी इस बाइक के साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है।