बाइक

सिर्फ 1567 रुपये में घर ले जाइए TVS Sport बाइक, देती है 95km का माइलेज

1 लीटर में 95 kmpl का माइलेज देती है
महज 1567 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं
इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है

 

Jun 14, 2019 / 01:35 pm

Vineet Singh

सिर्फ 1567 रुपये में घर ले जाइए TVS Sport बाइक, देती है 95km का माइलेज

नई दिल्ली: हर रोज़ पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, ऐसे में कई बार पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको बाइक का माइलेज अच्छा ना हो तो आपकी जेब पर बोझ पड़ने लगता है। लेकिन एक ऐसी बाइक भी है जो 1 लीटर में 95 kmpl का माइलेज देती है। ये बाइक है TVS Sport जिसे अब आप हर महीने महज 1567 रुपये देकर अपने घर ले जा सकते हैं।
ताकतवर बाइक्स को भी पछाड़ देगा 22Kymco का X-Town 300i ABS स्कूटर

जी हां आप tvs sport को महज 1567 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इतनी कम कीमत में ये बाइक खरीद सकते हैं। दरअसल इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है। वहीं बात करें अगर ऑनरोड प्राइज की तो वो 52,500 रुपये है। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 15,000 रुपये का डाउनपेमेंट चुकाना पड़ेगा इसके बाद आप महज 1567 रुपये प्रति महीने चुकाकर ये बाइक अपने घर ले जा सकते हैं।
पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल

 

मारुति के इस शोरूम में आधी से भी कम कीमत में मिल रही है celerio और WAGON R जैसी कारें, पेपर्स की भी गारंटी
इंजन

इंजन की बात करें तो TVS Sport में 99.77 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.7bhp का मैक्सिमम पावर और 7.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 95 Kmpl का माइलेज देती है ऐसे में ये आम इंसान के ली एक बजट बाइक साबित होती है और इससे पेट्रोल का खर्च काफी कम हो जाता है।
TVS Sport आकार में बेहद ही छोटी और हल्की है जिसकी वजह से इसका इंजन ज्यादा से ज्यादा माइलेज निकाल पाता है। अपने एंट्री लेवल सेगमेंट में TVS Sport का लुक्स काफी स्पोर्टी है इसमें कई कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं साथ ही अब इसे नए ग्राफिक्स के साथ भी पेश किया है। इस बाइक का मुकाबला बजाज प्लेटिना, हीरो की Hero HF Deluxe और Honda CD110 से है।
नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई Range Rover Sport, 7.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड

Hindi News / Automobile / Bike / सिर्फ 1567 रुपये में घर ले जाइए TVS Sport बाइक, देती है 95km का माइलेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.