बाइक

आ रही है TVS की नई पावरफुल क्रूज़र बाइक Ronin, लॉन्च से पहले लीक हुईं तस्वीरें

TVS Ronin को कंपनी बतौर प्रीमियम बाइक पेश कर सकती है। इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ ही कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जिससे आप इसे अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Jul 04, 2022 / 10:26 am

Ashwin Tiwary

TVS Ronin

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) आगामी 6 जुलाई को घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को पेश किए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

हालांकि अभी आने वाली इस बाइक के नाम से पर्दा नहीं उठा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कंपनी की नई क्रूज़र बाइक TVS Ronin हो सकती है। सोशल मीडिया पर आने वाली इस बाइक की तस्वीरों के लीक होने का दावा भी किया जा रहा है, देखने में इस बाइक का लुक और डिज़ाइन बेहद ही ख़ास लग रहा है।


श्रेयष श्रीधर नाम के एक यूजर ने इंस्टग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया है, बताया जा रहा है कि ये नई TVS Ronin बाइक की तस्वीरें हैं। हालांकि अभी इस बाइक के इंजन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन तस्वीरों को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि ये एक 225cc की बाइक होगी, जो कि तकरीबन 20hp की पावर जेनरेट करता है, ये इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा।

कैसी होगी नई TVS Ronin:

टीवीएस की नई रॉनिन एक नियो-क्लॉसिक बॉडी स्टाइल पर बेस्ड बाइक होगी, जो कि पारंपरिक डिज़ाइन के साथ ही क्रूज़र स्टाइल से लैस है। तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें स्लेंडर फ्यूल टैंक के साथ ही ट्रेडिशनल साइड पैनल्स दिए हैं। बाइक को डुअल टोन कलर स्कीम के साथ ही इंजन को ब्लैक फीनिश दिया गया है, जो कि इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी इस बाइक को बतौर प्रीमियम मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें गोल्ड फीनिश टेलेस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, अलॉय व्हील, चौड़े टायर, LED हेडलैंप, टी-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे।

IMAGE CREDIT: sss.dzns/Insta


इस बाइक में कनेक्टिविटी फीचर्स को भी प्रमुखता से स्थान दिया जा सकता है। कंपनी इस बाइक को अपने ख़ास TVS SmartXonnect सिस्टम से लैस कर सकती है। जिससे आप बाइक को अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। ये बाइक कंपनी के Zeppelin क्रूज़र बाइक के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी, जिसे कंपनी ने साल 2018 में ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था।


लिक्विड कूल्ड इंजन, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कनेक्टिविटी फीचर्स, बेहतरीन सस्पेंशन इत्यादि जैसी सुविधाओं से लैस ये बाइक बाजार में मुख्य रूप से पल्सर और केटीएम के बाइक्स से मुकाबला करेगी। हालांकि लॉन्च से पूर्व इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक को तकरीबन 1.5 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। बहरहाल, आप बने रहिए हमारे साथ, हम आगामी 6 जुलाई को इस बाइक के लॉन्च के मौके पर इससे जुड़ी तमाम जानकारियां लेकर एक बार फिर हाजिर होंगे।

फोटो साभार: श्रेयष श्रीधर/इंस्टाग्राम

Hindi News / Automobile / Bike / आ रही है TVS की नई पावरफुल क्रूज़र बाइक Ronin, लॉन्च से पहले लीक हुईं तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.