scriptअगर रोजाना करते हैं 50km से ज्यादा का सफ़र, तो ये किफायती बाइक्स निभाएगी आपका साथ! कीमत 57 हजार से शुरू | Top cheapest bikes with highest mileage Price start at 57000 | Patrika News
बाइक

अगर रोजाना करते हैं 50km से ज्यादा का सफ़र, तो ये किफायती बाइक्स निभाएगी आपका साथ! कीमत 57 हजार से शुरू

अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो आपको ज्यादा माइलेज के साथ इजी हैंडलिंग भी दे तो यहां हम आपको तीन ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं

Feb 04, 2023 / 04:24 pm

Bani Kalra

tvs_110.jpg

देश में 100cc और 110cc इंजन वाली बाइक्स इसलिए ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं क्योंकि इनकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी को अच्छी है ही साथ ही माइलेज के लिहाज से भी ये काफी किफायती साबित होती हैं। अब जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं तो वो लोग भी एक ऐसी ही बाइक को चुनते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको उन तीन बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं…

tvs.jpg

 

 

 

TVS Sport

एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली है TVS Sport, यह बाइक अपने स्पोर्टी डिजाइन और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। इंजन की बात करें तो Sport में 109.7cc का इंजन (ET-Fi टेक्नोलॉजी) लगा है जो 8.29 PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 95 km तक की माइलेज दे सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmphहै। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है।

खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट और रियर में बेहतर सस्पेंशन दिए गये हैं। असरदार ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसका ग्राउंड-क्लीयरेंस 175 mm है। TVS Sport की एक्स-शो रूम कीमत 64,050रुपये से शुरू होती है।

bajaj.jpg

Bajaj CT100X

किफायती बाइक्स बनाने में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) एक बड़ा नाम है। कंपनी की CT100X बाइक किफायती होने के साथ ही सस्ती भी है। इसका सिंपल डिजाइन और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी आपको पसंद आ सकती है। इस बाइक में 115ccका इंजन लगा है जो 8bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह 4-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।

ARAI के मुताबिक यह बाइक 104 Kmpl तक की माइलेज दे सकती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं। इस बाइक रियर में एक कैरियर दिया गया है, जहां आप अपना सामान रख सकते हैं। Bajaj CT100X की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 67,322 रुपये से शुरू होती है।

Hero HF 100

हीरो मोटो कॉर्प HF 100 एक सस्ती बाइक है जोकि दमदार इंजन के साथ आती है। इसमें 97.2cc का इंजन दिया है, जो 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। बेहतर माइलेज के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है।

बाइक के फ्रंटऔर रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक का डिजाइन सिंपल है और इसकी परफॉरमेंस भी दमदार है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 56,968 रुपये से शुरू होती है।

 

Hindi News / Automobile / Bike / अगर रोजाना करते हैं 50km से ज्यादा का सफ़र, तो ये किफायती बाइक्स निभाएगी आपका साथ! कीमत 57 हजार से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो