पावर ब्रेक ऑइल आजकल मार्केट में जितनी भी बाइक्स चल रही हैं उनमें से ज्यादातर में पावर ब्रेक दिए जाते हैं जिससे ये बाइक्स आसानी से कंट्रोल की जा सकती हैं और इन्हें एक सेकंड से भी कम समय में आसानी से रोका जा सकता है। आपको बता दें कि ये ब्रेक्स बाइक को किसी भी तरह से फ़ौरन ही रोक देते हैं लेकिन अगर ठीक तरीके से इनका रख-रखाव ना किया जाए तो ये ब्रेक आपको बड़ी मुसीबत में फंसा सकते हैं ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक का पावर ब्रेक ठीक तरीके से काम करे तो आपको ये ब्रेक ऑइल बाइक में डलवाना ही पड़ेगा।
ऐसे होती है फिलिंग आपको बता दें कि बाइक में जहां पर फ्रंट पावर ब्रेक का लीवर होता है वहीं पर एक छोटा सा चम्पार बना होता है जो पूरी तरह से कवर होता है। इस चेंबर में ही आपको ब्रेक ऑइल भरवाना होता है। इसके बाद आपको बस इस चेंबर को बंद करवाना होता है और कुछ महीनों के बाद इसके फिर से चेक करना पड़ेगा। आपको अपनी बाइक में ये ऑइल रोज भरवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार भरवाने पर ये आराम से 2 से 4 महीनों तक चल जाता है। इस ऑइल की कीमत भी बेहद ही कम है और आप इसे महज 50 से 150 रुपये में खरीद सकते हैं।