हाईटेक फीचर्स : सस्ती बाइक्स के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इन इनमें वही पुराने फीचर्स जाते हैं जो काफी समय से बाइक्स में मिलते हैं जिनमें एनालॉग स्पीडोमीटर एलॉय व्हील, ड्रम ब्रेक्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। जबकि प्रीमियम बाइक्स में डिजिटल स्पीडोमीटर , Disc Brake , एलईडी इंडिकेटर शामिल हैं।
बुलेट और जावा को टक्कर देगी Benelli की ये सस्ती बाइक, पढ़े फीचर्स से लेकर कीमत तक
हाईटेक सेफ्टी फीचर्स : प्रीमियम बाइक्स में एबीएस ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) दिया जाता है जो राइडर की सेफ्टी को सुनिश्चित करता है साथ ही यह फिसलन भरी सड़कों पर बाइक को पूरी तरह से स्टेबल रखता है। वहीं किफायती बाइक्स की बात करें तो इनमें एबीएस नहीं दिया जाता है।
डुअल Disc ब्रेक : आजकल की ज्यादातर प्रीमियम बाइक्स में डुअल Disc ब्रेक दिया जाता है। ये दोनों ब्रेक्स आपकी बाइक को आसनी से तेज स्पीड में भी रोक देते हैं, वहीं किफायती बाइक्स में ज्यादातर ड्रम ब्रेक दिए जाता हैं।
जबरदस्त पिकअप और पावर : ज्यादातर प्रीमियम बाइक्स 180 cc की होती हैं ऐसे में इनमें जबरदस्त पावर और पिकअप होता है जिससे ये महज कुछ सेकेंड्स में 60 से 80 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती हैं। वहीं ज्यादातर किफायती बाइक्स 100 से 125 cc के इंजन से लैस होती हैं जिनमें बेहद कम पिकअप और कम पावर होती है।