scriptKTM को मात देगी SUZUKI Gixxer 250, इसी साल मई में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत | SUZUKI Gixxer 250 will launch in may this year | Patrika News
बाइक

KTM को मात देगी SUZUKI Gixxer 250, इसी साल मई में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

सुजुकी Gixxer 250 इसी साल होगी लॉन्च
पॉवरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन से लैस होगी ये बाइक

Apr 13, 2019 / 12:08 pm

Pragati Bajpai

suzuki

KTM को मात देगी SUZUKI Gixxer 250, इसी साल मई में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल बहुत जल्द भारत में नई Gixxer 250 को लॉन्च कर सकता है। खबरों की मानें तो कंपनी इसी साल 20 मई को पेश ये बाइक मार्केट में उतार देगा। भारत में यह बाइक नेकेड तथा फेयर्ड दोनों वर्जन में उतारी जा सकती है।

दोनों मोटरसाइकिलों को बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन में पेश की जाएंगी। इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर्स भी दिये जाएंगे ताकि बाइक को एक स्पोर्टी लुक दिया जा सके।

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख

हालांकि कंपनी ने बाइक की तकनीकी जानकारियों के बारें में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इस बाइक को सिंगल यूनिट इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला ये इंजन 20 से 25 बीएचपी का पॉवर देगा।

एक्स्ट्रा वेट और पॉवर आउटपुट को संभालने के लिए Suzuki Gixxer 250 के ब्रेकिंग को बेहतर बनाया जा सकता है।उम्मीद है कि कंपनी इस नई बाइक को ड्युअल चैनल ABS फीचर के साथ पेश करेगी।

Bajaj का कस्टमर्स को तोहफा, एंट्री लेवल सेगमेंट में इस साल लॉन्च करेगी ये धांसू बाइक

बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Hindi News / Automobile / Bike / KTM को मात देगी SUZUKI Gixxer 250, इसी साल मई में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो