Royal Enfield Bullet 350
सालों से लोकप्रिय बुलेट को एक जबरदस्त लुक मिलने वाला है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में नेक्स्ट-जेन बुलेट 350 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नया मॉडल नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह कम कंपन के साथ बेहतर पावर देने में सक्षम होगा। नई बुलेट अपने प्लेटफॉर्म को Meteor 350 के साथ साझा करेगी। वहीं इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन ड्यूटी पर 5-स्पीड गियरबॉक्स शामिल होगा।
Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड 2022 के मिड तक तक रेट्रो क्लासिक रोडस्टर बाइक हंटर 350 को लॉन्च करेगी। इस बाइक को भारत में प्रोडक्शन बॉडी पार्ट्स के साथ टेस्टिंग पर देखा गया है। जो ब्रांड के नए ‘जे’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। बता दें, हंटर में इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म पहले ही Meteor 350 और नई क्लासिक 350 को रेखांकित करता है। नए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में सिंगल-पीस सीट, रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैम्प, एलॉय व्हील आदि दिए जाएंगे।
Royal Enfield Himalayan 450cc
रॉयल एनफील्ड नई पीढ़ी की हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। नई मोटरसाइकिल एक नए 450cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो लगभग 40bhp की पावर और 45Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम होगी। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बता दें, 450सीसी हिमालयन 3 राइडिंग मोड रोड, रेन और ऑफ-रोड से लैस होगी।