scriptबेहद सस्ती कीमत पर Royal Enfield ऩे लॉन्च की 2 नई बुलेट, एक्सीडेंट से मिलेगी सुरक्षा | Royal Enfield launched bullet 350 and 350 ES at very low price | Patrika News
बाइक

बेहद सस्ती कीमत पर Royal Enfield ऩे लॉन्च की 2 नई बुलेट, एक्सीडेंट से मिलेगी सुरक्षा

बाजार में आईं 2 नई बुलेट
शानदार फीचर्स से लैस हैं ये मोटरसाइकिल
कीमत भी है बेहद कम

Apr 11, 2019 / 10:53 am

Pragati Bajpai

bullet

बेहद सस्ती कीमत पर Royal Enfield ऩे लॉन्च की 2 नई बुलेट, सेफ्टी फीचर्स भी हैं कमाल

नई दिल्ली: royal enfield ऩे बेहद शांति के साथ मार्केट में अपनी 2 नई बुलेट मोटरसाइकिलों को उतार दिया है। सिंगल चैनल abs (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ Bullet 350 और Bullet 350 ES को कंपनी ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इन बाइक्स को 1.21 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ABS के साथ रॉयल एनफील्ड Bullet 350 ES की कीमत 1.35 लाख रखी गई है।

धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, लगातार दूसरे महीने इतने लोगों ने खरीदी ये कार

पॉवर और इंजन- Bullet 350 और Bullet 350 ES दोनों में 346cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बुलेट में 5 स्पीड गियरबॉक्स हैं। नॉन-ABS मॉडल के मुकाबले Bullet 350 करीब 3,500 रुपये ज्यादा महंगी है। वहीं, नॉन-ABS मॉडल के मुकाबले Bullet 350 ES करीब 1,400 रुपये ज्यादा महंगी है।

लॉन्चिंग के 5 महीने बाद डिलीवर हुई JAWA मोटरसाइकिल, मंबई का ये शख्स बना पहला खरीदार

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 फ्रंट में disc ब्रेक और रियर व्हील में 153mm सिंगल लेड इंटरनल एक्सपैंडिंग ड्रम ब्रेक के साथ आ रही है । वहीं Bullet 350 ES disc ब्रेक के साथ आती है।

Hindi News / Automobile / Bike / बेहद सस्ती कीमत पर Royal Enfield ऩे लॉन्च की 2 नई बुलेट, एक्सीडेंट से मिलेगी सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो