नई बुलेट को Bullet 350X ( किक स्टार्ट ) और Bullet ES 350X ( इलेक्ट्रिक स्टार्ट ) दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। नई बाइक को स्टैण्डर्ड बुलेट से अलग रखने के लिए इसमें कॉस्मिक बदलाव किए गए हैं जिनमें बाइक के कई हिस्सों पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके साथ ही इस बाइक में स्पोक वील्ज का ऑप्शन दिया गया है।
दरअसल, हाल में कंपनी के सीईओ विनोद दासरी ने कहा था कि हम अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाने और अपने ग्राहकों की पहुंच इन प्रॉडक्ट्स तक आसान बनाने के लिए आने वाले महीनों में नई बाइक्स पेश करेंगे जो बेहद ही सस्ती होंगी और इन्हें हर कोई खरीद सकता है।
इंजन
जानकारी के मुताबिक़ इस बाइक में 350cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसी तरह 500cc वर्जन भी आएगा जिसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
बुलेट के इस नए वेरियंट में ट्यूब टायर के साथ स्पोक वील्ज मिलने की उम्मीद है। यह वेरियंट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, दोनों ऑप्शन में आएगा। मैकेनिकली यह बाइक बुलेट 350 की तरह ही होगी,