scriptफेस्टिव सीजन में हर मिनट में 10 वाहन बेच रहा Paytm Mall | Paytm Mall sale 10 vehicle per one minute | Patrika News
बाइक

फेस्टिव सीजन में हर मिनट में 10 वाहन बेच रहा Paytm Mall

पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. के पूर्ण स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने 500 शहरों में 2,000 से ज्यादा ब्रांड अधिकृत दो-पहिया वाहनों के डीलर्स को सूचीबद्ध किया

Sep 29, 2017 / 06:31 pm

कमल राजपूत

Paytm

पेटीएम मॉल ने ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन (ओ2ओ) मॉडल के तहत ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा दोपहिया वाहनों को बुक करने और अपने निकटतम स्टोर से आसान डिलिवरी पाने में सक्षम किया है। यह प्लेटफार्म मौजूदा त्योहारी मौसम में प्रति मिनट 10 वाहन तक बेच रहा है। पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. के पूर्ण स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने 500 शहरों में 2,000 से ज्यादा ब्रांड अधिकृत दो-पहिया वाहनों के डीलर्स को सूचीबद्ध किया है। इन स्टोर्स में पेटीएम मॉल क्यूआर कोड्स लगाए गए हैं, जिससे ग्राहकों को अपने कैटलॉग को तुरंत ह

Hindi News / Automobile / Bike / फेस्टिव सीजन में हर मिनट में 10 वाहन बेच रहा Paytm Mall

ट्रेंडिंग वीडियो