BMW का भारतीय ग्राहकों को तोहफा, आज लांच करेगी अपनी 2 सबसे सस्ती बाइक्स
नई दिल्ली: BMW की बाइक्स का बाइकर्स को बेसब्री से इंतजार था। आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया। दरअसल BMW मोटराड ने कस्टमर्स को डबल तोहफा देते हुए अपनी दोनो बाइक्स BMW G310 R और BMW G310GS को आज एक साथ लॉन्च कर दिया।
कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, Maruti से लेकर Honda तक दे रही हैं सीजन की सबसे बड़ी छूट आपको मालूम हो कि कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को भारतीय बाजार में किफायती बाइक के तौर पर पेश किया था, और आज लॉन्चिंग के साथ इस बात से पर्दा उछ गया है। आपको बता दें G 310 R की कीमत 2.99 लाख रुपये और G 310 GS की कीमत 3.4 लाख रूपए रखी गयी है, जो पहले से लगाए जा रहे अनुमान से कम ही है। ये दोनों बाइक्स कंपनी की पहली सब 500 सीसी बाइक्स हैं और कंपनी को उम्मीद है कि इनकी बिक्री अच्छी होगी।
आपको बता दें कि इन दगोनो ही बाइक्स में कंपनी ने एक जैसे इंजन और पार्ट्स का इस्तेमाल किये हैं इसके बावजूद दोनो की खूबियां काफी अलग हैं। बुकिंग पहले ही हो चुकी थी शुरू-
फीचर्स :BMW की G 310 R और G 310 GS दोनों ही बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 33.5 ब्रेक हॉर्सपावर की ताकत और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका इंजन ओपन डेक डिजाइन के साथ पीछे को झुका हुआ है जिससे इसकी गति तेज करने में मदद मिलती है।