बाइक

5.22 लाख वाली Maruti की इस सस्ती 7 सीटर कार की फिर हुई जमकर बिक्री, 27km का दे रही है माइलेज

Maruti Suzuki की इस सबसे सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है, हर महीने इस कार की बिक्री काफी अच्छे नंबर्स के साथ आगे बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं Eeco के बारे में

Feb 03, 2023 / 09:37 am

Bani Kalra

Maruti Eeco

Maruti Suzuki की इस सबसे सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है, हर महीने इस कार की बिक्री काफी अच्छे नंबर्स के साथ आगे बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं Eeco के बारे में… जिसे कुछ समय पहले ही अपडेट करके बाजार में पेश किया गया है। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है।

नई Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में उतारा है। इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका इस्तेमाल एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो नई Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.22 लाख रुपये से लेकर 8.24 लाख रुपये तक जाती है। इस गाड़ी की बिक्री लगातार बढ़ रही है।

बिक्री में फिर छाई Eeco

Maruti Suzuki ने पिछले महीने EECO की पिछले महीने 11,709 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल कंपनी ने 10,528 यूनिट्स की बिक्री की है, यानी इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बरकरार है।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने किया साल के पहले महीने में कमाल, बेच डाली इतनी हज़ार गाड़ियाँ

इंजन और माइलेज

Maruti Eeco में अब updated 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। पेट्रोल मोड पर यह कार 20.20 km/l की माइलेज देती है जबकि CNG मोड पर इसकी माइलेज 27.05 km/kg माइलेज देती है।

 

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा, काफी लम्बे समय से यह भारत में पसंद की जा रही है और अभी तक इस कार से कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिली है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।

Hindi News / Automobile / Bike / 5.22 लाख वाली Maruti की इस सस्ती 7 सीटर कार की फिर हुई जमकर बिक्री, 27km का दे रही है माइलेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.