बिक्री में फिर छाई Eeco
Maruti Suzuki ने पिछले महीने EECO की पिछले महीने 11,709 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल कंपनी ने 10,528 यूनिट्स की बिक्री की है, यानी इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बरकरार है।इंजन और माइलेज
Maruti Eeco में अब updated 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। पेट्रोल मोड पर यह कार 20.20 km/l की माइलेज देती है जबकि CNG मोड पर इसकी माइलेज 27.05 km/kg माइलेज देती है।
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा, काफी लम्बे समय से यह भारत में पसंद की जा रही है और अभी तक इस कार से कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिली है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।