scriptब्लैक कलर में दुनिया के सामने आई KTM RC 200, जानें फीचर्स और कीमत | ktm rc 200 launched in black color, know all the necessary detail | Patrika News
बाइक

ब्लैक कलर में दुनिया के सामने आई KTM RC 200, जानें फीचर्स और कीमत

नई लॉन्च हुई ब्लैक कलर की, तो ये व्हाइट की तुलना में काफी एग्रेसिव और पॉवरफुल लग रही है। प्रीमियम फीच्रस के साथ ये एंट्री लेवल रेसिंग

Jun 21, 2018 / 01:43 pm

Pragati Bajpai

ktm rc 200 black

ब्लैक कलर में दुनिया के सामने आई KTM RC 200, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: KTM RC 200 को एक नया रंग मिल गया है। अब ये मोटरसाइकिल सिर्फ व्हाइट में नहीं बल्कि ब्लैक कलर के वेरिएंट में भी मिलेगी।कंपनी ने इसे ब्लैक पेंट के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। पहले ये मोटरसाइकिल सिर्फ व्हाइट कलर में मिलती थी । यही वजह थी कि कई लोग इसे लेने से हिचकते थे।दोनों ही वर्जन्स की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.77 लाख रुपये है।

बजाज ऑटो कंपनी के प्रेसीडेंट(प्रोबाइकिंग) अमित नंदी का कहना है कि KTM RC सीरीज रेसर बाइक्स हैं और RC 200 , KTM बाइक्स का एक बड़ा हिस्सा है इसीलिए कस्टमर्स को इसमें ज्यादा ऑप्शन्स देने के लिए नए कलर वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।

नई कार खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये बातें, नहीं तो बाद में पछताएंगे

फीचर्स-

इस मोटरसाइकिल को नए कलर वेरिएंट के साथ अन्य रंगों में ग्लासी फिनिश दिया गया है। KTM RC 200 के इस नए 2018 मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 199.5 cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन लगा है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 25 बीएचपी का पावर और 8000 आरपीएम पर 19.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

महिन्द्रा ने लॉंच की 9 सीटर TUV300 PLUS, सबकुछ है पहले से ज्यादा लेकिन कीमत…

ktm rc 200 black

आपको बता दें कि 2014 तक इस बाइक का ब्लैक मैटेलिक शेड आता था लेकिन कंपनी ने व्हाइट लांच करने के बाद इसे बंद कर दिया। आपको बता दें कि ktm बाइक्स रेसिंग बाइक्स मानी जाती है और एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के बीच ये बाइक काफी पापुलर है।

किसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये

अब बात करें नई लॉन्च हुई ब्लैक कलर की, तो ये व्हाइट की तुलना में काफी एग्रेसिव और पॉवरफुल लग रही है। प्रीमियम फीच्रस के साथ ये एंट्री लेवल ट्रैक बाइक्स में काफी पसंद की जाती है।

Hindi News / Automobile / Bike / ब्लैक कलर में दुनिया के सामने आई KTM RC 200, जानें फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो